यहाँ भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली 4 नई आगामी कूप एसयूवी के बारे में जानकारी दी जा रही है
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए जानें हैं और इनमें 4 नई कूप एसयूवी भी शामिल हैं। ये चार कूप एसयूवी अपनी अनूठी विशेषताओं, प्रदर्शन क्षमताओं और निश्चित रूप से, अपनी सुंदर स्टाइल के साथ एसयूवी बाजार में अपनी अलग पहचान बनाएंगी। आइए इन नए उत्पादों के बारे में जान लेते हैं।
1. टाटा कर्व
टाटा मोटर्स 2024 में कर्व एसयूवी के लॉन्च के लिए तैयारी कर रही है और ये कई विशेष कारणों से सुर्खियां बटोर रही है। टाटा कर्व के प्रोटोटाइप को देखने से पता चलता है कि यह प्रोडक्शन- रेडी वर्जन के करीब पहुंच चुकी है। एलईडी डीआरएल, बोल्ड ग्रिल और कर्वी रूफलाइन के साथ एक आकर्षक फ्रंट फेसिया को स्पोर्ट करते हुए, यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने का वादा करती है। आईसीई संस्करण से पहले ईवी के रूप में शुरुआत करने के लिए निर्धारित टाटा कर्व बाजार में काफी हलचल पैदा करेगी।
2. महिंद्रा एक्सयूवी500 कूप
महिंद्रा XUV500 संभवतः 2024 में एंट्री मारेगी। एक्सयूवी500 को इस बार कूप एसयूवी अवतार में पेश किया जाना है। एक्सयूवी500 कूप को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह गेम-चेंजर साबित होगी। स्टाइलिंग ब्रांड के बीई05 कॉन्सेप्ट ईवी से प्रेरित लगती है। इसके एक्सयूवी300 के प्लेटफॉर्म पर निर्मित होने की उम्मीद है और इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प पेश किए जाने की उम्मीद है।
3. महिंद्रा बीई.05
महिंद्रा बीई.05 कॉन्सेप्ट संभवतः अगले साल किसी समय, अपने उत्पादन अवतार में आने के लिए तैयार है। प्रभावशाली 79-kWh बैटरी पैक के साथ यह 450 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज का वादा करती है, लेकिन जो चीज इसे अलग करती है वह है इसकी फास्ट चार्जिंग क्षमता। इसकी मदद से कार की बैटरी को 30 मिनट से भी कम समय में 5 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने की अनुमति देती है। यह ईवी महिंद्रा की अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक एसयूवी के भविष्य की एक झलक है।
4. टोयोटा टैसर
टोयोटा अगले साल की पहली छमाही में अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च करेगी। यह कुछ और नहीं बल्कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का बैज-इंजीनियर्ड संस्करण है और इसे पोर्टफोलियो में ग्लैंजा प्रीमियम हैचबैक के ऊपर रखा जाएगा। टैसर अपने डोनर में पाए जाने वाले 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी।