4 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में जल्द होंगी लॉन्च – पंच ईवी से टोयोटा टैसर तक

toyota yaris cross

यहाँ 4 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनके आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की माँग में काफी इजाफा देखने को मिला है और आने वाले महीनों में भारत में चार नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च होने की उम्मीद है। टोयोटा, किआ, टाटा और महिंद्रा जैसे ब्रांड अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे। आइए इन कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।

1. टोयोटा टैसर

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर के आने वाले महीनों में बिक्री पर जाने की उम्मीद है और ये मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज संस्करण होगा। इसमें फ्रोंक्स के समान रेशियो और कूप जैसी रूफ होगी। इसमें मामूली एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट की संभावना है। टोयोटा टैसर 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध होगी।

toyota-taisor-rendering

इसे अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी (मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर आधारित) द्वारा बनाई गई कमी को भरने के लिए ग्लैंजा प्रीमियम हैचबैक के ऊपर और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के नीचे स्थित किया जाएगा, जिसे पिछले साल के अंत में बंद कर दिया गया था।

2. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

2024-kia-sonet-8.jpg

फेसलिफ्टेड किआ सोनेट 2024 की शुरुआत में शोरूम में आएगी और कुछ महीने पहले ही अपडेटेड सेल्टोस ने बाजार में अपनी शुरुआत की है। अपडेटेड सोनेट में किआ एसयूवी की नवीनतम फसल में पाए गए डिज़ाइन संकेतों के अनुसार फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट फेसिया और रियर डिज़ाइन की सुविधा होगी। माना जा रहा है कि इंटीरियर में भी बड़ा अपडेट किया जाएगा और नए फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे।

3. टाटा पंच इलेक्ट्रिक

tata punch ev-2

टाटा पंच इलेक्ट्रिक को कई बार सार्वजनिक सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उम्मीद है कि ये इलेक्ट्रिक कार आने वाले महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ये Ziptron तकनीक को अपनाएगी और इसके फ्रंट फेंडर पर एक चार्जिंग पोर्ट होगा, जबकि बाहरी हिस्से को अपने आईसीई सिब्लिंग से अलग करने के लिए कई अपडेट मिलेंगे। इसके केबिन में फेसलिफ्टेड नेक्सन ईवी के साथ कई समानताएं होंगी। एक बार चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 350 किमी तक होने की उम्मीद है।

4. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

mahindra-XUV300-facelift-2.jpg

फेसलिफ्टेड महिंद्रा XUV300 को भी अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा और ये एक्सयूवी700 और ईवी की आगामी बीई रेंज से डिजाइन प्रेरणा लेगी। इंटीरियर एक बड़े टचस्क्रीन के साथ आएगा और इसमें डिजिटल क्लस्टर भी पेश किया जा सकता है। मौजूदा पावरट्रेन लाइनअप संभवतः जारी रहेगी।