4 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी इस साल भारतीय बाजार में होंगी लॉन्च, देखें लिस्ट

New Kia Syros

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस साल कम से कम 4 नई कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट भारत में सबसे गतिशील सेगमेंट में से एक है, जो आधुनिक डिज़ाइन, उन्नत तकनीकी सुविधाओं और कुशल प्रदर्शन का मिश्रण, बेहतर माइलेज देने का वादा करता है। वाहन निर्माता आगे बने रहने के लिए अक्सर अपनी पेशकशों को ताजा करते रहते हैं। भारतीय बाजार में इस साल हम इस सेगमेंट में चार नए लॉन्च देखेंगे। आइए, इन आगामी एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।

1. नई जेनेरशन हुंडई वेन्यू

मई 2019 में लॉन्च की गई हुंडई वेन्यू को 2025 के अंत में अपनी दूसरी पीढ़ी के लिए पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा। तस्वीरों से संकेत मिलता है कि अगली पीढ़ी की वेन्यू (कोडनेम: Q2Xi) में मौजूदा मॉडल की तरह चौकोर बॉडी होगी, लेकिन ये नए डिज़ाइन के साथ आएगी। नई हेडलाइट्स और टेल लाइट्स के साथ इसे अपडेटेड व्हील डिजाइन भी मिलेगा।

hyundai-venue-n-line
current venue

इंटीरियर अपडेट की बात करें, तो केबिन में इसे एक नया डैशबोर्ड, ज्यादा आरामदायक सीट्स, पीछे की सीट में ज्यादा स्पेस, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरैमिक सनरूफ होने की उम्मीद है। हुंडई संभवतः मौजूदा मॉडल से 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के मौजूदा सेट को आगे बढ़ाएगी।

2. फॉक्सवैगन टेरा

Volkswagen Tera

फॉक्सवैगन टेरा को इस साल ब्राजील में लॉन्च किए जाने की पहले ही पुष्टि हो चुकी है, और यह “पूरी तरह से इनोवेटिव, मॉडर्न और कनेक्टेड” एसयूवी कुछ महीनों बाद भारत में आ सकती है। इसके स्कोडा काइलैक के मैकेनिकल सिब्लिंग होने की उम्मीद है। इसे 85 किलोवाट (114 एचपी की पावर) और 178 एनएम टॉर्क का उत्पादन करने वाले 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इसी तरह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी उपलब्ध होंगे।

3. नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

maruti suzuki fronx-10
maruti suzuki fronx

मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स को 2023 में लॉन्च किया था लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी इस साल इसे नया रूप देगी। हालांकि, कॉस्मेटिक बदलावों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन बड़ी खबर यह है कि कंपनी इस अपडेट के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन की एक सीरीज पेश करने के लिए तैयार है। इस प्रकार की प्रणाली में, इंजन सीधे पहियों से जुड़ा नहीं होता है और केवल जनरेटर के रूप में कार्य करता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर को चलाने के लिए पावर का उत्पादन करता है। कंपनी नई फ्रोंक्स के हाइब्रिड वेरिएंट में स्विफ्ट का Z12E इंजन लगाएगी।

4. किआ सिरोस

किआ सिरोस अपने सेगमेंट में सोनेट के बाद कंपनी का दूसरा मॉडल है और इसे 1 फरवरी को लॉन्च करने की योजना है। नया मॉडल लेवल 2 ADAS, वेंटिलेशन फ़ंक्शन के साथ स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, डुअल-पेन पैनोरैमिक सनरूफ और कॉकपिट क्षेत्र में 30 इंच डिजिटल रियल एस्टेट के साथ ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले जैसे मॉडर्न प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।

Kia-Syros-2-1

किआ सिरोस को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डीसीटी से जुड़े (118 एचपी/172 एनएम) 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और (114 एचपी/250 एनएम) 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश करेगी।