भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन के मुकाबले आएंगी 4 नई कारें

toyota yaris cross-2

भारतीय बाजार में आने वाले सालों में टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी के मुकाबले कई नई कारों को लॉन्च किया जाएगा और यहाँ इनके बारे में जानकारी दी जा रही है

टाटा नेक्सन ने वास्तव में कुछ वर्षों में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में खुद को स्थापित किया है। टाटा के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के साथ साथ यह पिछले साल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी थी। कंपनी वर्तमान में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के भारी अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही है, जो अगले साल ही लॉन्च होगी। यहाँ हमने टाटा नेक्सन के चार आगामी प्रतिद्वंद्वियों के बारे में बताया है।

1. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

मारुति सुजुकी भारत में अगले महीने फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को पेश करेगी। यह बलेनो के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.2 लीटर एनए पेट्रोल और 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह उपकरण सूची बलेनो के साथ साझा करेगी।

2. हुंडई माइक्रो एसयूवी

हुंडई को कोरिया और भारत में ग्रैंड i10 निओस और औरा के प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई माइक्रो एसयूवी का परीक्षण करते हुए देखा गया है। यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की ओर से अगला बड़ा लॉन्च होगा। यह वैश्विक कैस्पर से डिजाइन संकेत प्राप्त करेगी और 5-स्पीड एमटी या एएमटी के साथ जोड़े गए 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगा। यह सीधे तौर पर टाटा पंच, निसान Magnite और रेनो काईगर को टक्कर देगी, लेकिन नेक्सन के कुछ एंट्री-लेवल और मिड-स्पेक वेरिएंट को भी टक्कर देगी।

3. किआ AY

किआ पहले से ही भारत में सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री करती है और आगामी AY एक और कॉम्पैक्ट मॉडल होगा, लेकिन यह अधिक लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर लुक के साथ आएगा। ऐसा कहा जाता है कि इसमें अपराइट फ्रंट फेशिया, मस्कुलर व्हील आर्च और ऊंचे पिलर हैं, लेकिन इसमें 4WD वैरिएंट की संभावना नहीं है। यह पेट्रोल और डीजल के साथ साथ इलेक्ट्रिक कार को भी जन्म देगी और पेट्रोल-डीजल से चलने वाला वाहन 2025 में आएगा। यह नेक्सन के मिड और टॉप-एंड वेरिएंट से मुकाबला कर सकती है।

4. टोयोटा कूप एसयूवी

अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी के बंद होने के बाद अभी भी कंपनी के पोर्टफोलियो में यह जगह खाली है। इस साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में जापानी निर्माता मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित एक एसयूवी कूप पेश करेगी। इसके अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाली यारिस क्रॉस के डिजाइन से प्रेरित होने की उम्मीद है।