यहाँ हम आपके लिए 4 आगामी नई कारों की सूची लेकर आए हैं, जिन्हें जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा
भारतीय बाजार में इस साल की शुरुआत कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट फेसलिफ्ट और मिडसाइज एसयूवी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ हुई है। वहीं मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा और टोयोटा जैसे ब्रांड जल्द ही घरेलू बाजार में नई कारें पेश करने की योजना बना रहे हैं और यहाँ हमने उनके बारे में जानकारी दी है।
1. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
फेसलिफ्टेड महिंद्रा एक्सयूवी300 व्यापक कॉस्मेटिक और केबिन अपडेट के साथ एक या दो महीने में बाजार में आ जाएगी। इसमें एमटी और एटी विकल्पों के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्प जारी रहेंगे। इंटीरियर का सबसे बड़ा आकर्षण अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो अब आकार में लगभग 10.25 इंच की एक फ्री-स्टैंडिंग यूनिट प्रतीत होती है।
2. टाटा कर्व
टाटा आने वाले महीनों में कर्व का उत्पादन संस्करण पेश करेगी। सबसे पहले ईवी के रूप में आने के लिए तैयार कर्व में कूपे स्टांस होगा और यह सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से लैस होगी। उम्मीद है कि इसकी दावा की गई रेंज 500 किमी से अधिक होगी और इसे Acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जाएगा।
टाटा कर्व की नवीनतम मॉडलों से प्रेरणा लेते हुए एक अनूठी स्टाइल होगी और इंटीरियर भी फीचर लोडेड होने वाला है। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच का डिजिटल क्लस्टर, लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, टच कंट्रोल, इल्युमिनेटेड लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल होंगे।
3. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट
नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पहले ही कई बार भारतीय सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है और इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इसका उत्पादन जल्द ही शुरू होगा और यह डिजाइन के लिए एक विकासवादी दृष्टिकोण का दावा करेगी। इसमें अपडेटेड इंटीरियर मिलेगा और लाइनअप में एक नया माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जोड़ा जाएगा।
4. टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का बैज इंजीनियर संस्करण है। कॉम्पैक्ट 5-सीटर एसयूवी कूप कुछ मामूली अपडेट को छोड़कर अपने डोनर की फीचर लिस्ट भी साझा करेगी। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।