सितंबर में लॉन्च होने वाली 4 नई कारें – सेलेरियो, एस्टर, हार्नबिल, तैगुन

MG AstorMG Astor AI-Enabled features-6

भारत में अगले महीने कुछ बड़े लॉन्च देखने को मिलेंगे, जिनमें सेलेरियो, एस्टर, हार्नबिल और तैगुन शामिल हैं

कार निर्माता त्योहारी सीजन में ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने और सकारात्मक खरीदारी भावनाओं को भुनाने की कोशिश करेंगे जो आमतौर पर इस अवधि के दौरान मौजूद होती हैं। सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के महीने पूरे ऑटोमोटिव उद्योग के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इन महीनों में बिक्री के आंकड़ों में वृद्धि होती है।

कारों की बिक्री के लिहाज से भारत दुनिया के सबसे बड़े कार बाजारों मे से एक है। कई निर्माता अपनी नई कारों को भी देश में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, इस तरह आने वाले महीनों में भारत की सड़कों पर कुछ और नई कारों को चलते हुए देखा जा सकता है। हम यहाँ आपको उन 4 नई कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सितंबर 2021 में लॉन्च किया जाएगा।

1. नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो

भारत में मारूति सुजुकी लंबे समय से सेलेरियो के नए जेनरेशन पर कार्य कर रही है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा गया है। उम्मीद है कि भारत में नई जेनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो को सितंबर 2021 में लॉन्च किया जाएगा। नई सेलेरियो ब्रांड के नए लाइटवेट हॉर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी ने इस प्लेटफार्म पर एस-प्रेसो को भी विकसित किया है।2021 Maruti Celerio-2फीचर्स के रूप में सेलेरियो को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-परपज स्टीयरिंग व्हील आदि मिलेगा, जबकि इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, एबीएस व ईबीडी, एयरबैग जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी होंगी। कार को दो इंजन विकल्प 1.0-लीटर 3-सिलेंडर K10 पेट्रोल (67 बीएचपी) और 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल (83 बीएचपी) इंजन मिल सकता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी होंगे।

2. टाटा हार्नबिल

टाटा मोटर्स ने एचबीएक्स के कॉन्सेप्ट वर्जन को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था और अब इसके प्रोडक्शन वर्जन को टाटा हार्नबिल के नाम से अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। भारत में यह ब्रांड की सबसे सस्ती एसयूवी भी होगी, जिसे मारुति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी के मुकाबले पेश किया जाएगा। नया मॉडल अल्ट्रोज की तरह ALFA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा।tata-hbx-14.jpgफीचर्स के रूप में एचबीएक्स को 7-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलने वाला है, जबकि यह 1.2-लीटर 3-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (86 बीएचपी और 113 एनएम) द्वारा संचालित हो सकती है। इसके अलावा कार को 1.2-लीटर टर्बो इंजन (लगभग 100 बीएचपी) भी मिल सकता है और ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल होने की संभावना है।

3. फॉक्सवैगन तैगुन

भारत में मिड साइज एसयूवी फॉक्सवैगन तैगुन को सितंबर 2021 के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। यह एसयूवी स्कोडा कुशाक की तरह MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और कुशाक के साथ यह इंजन और गियरबॉक्स विकल्प, बॉडी पैनल और कुछ सुविधाओं को भी साझा करती है, हालांकि दोनों एसयूवी का डिजाइन अलग है।Volkswagen-Taigun-2फॉक्सवैगन तैगुन को 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ बेचा जाएगा, जिसमें पहला 113 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टार्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 147 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टार्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 1.5 लीटर 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक शामिल है।

4. एमजी एस्टर

एमजी मोटर्स भी अपनी नई मिड साइज एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे एमजी एस्टर नाम दिया गया है। यह एसयूवी मूल रूप से जेडएस ईवी का पेट्रोल वर्जन है, जो कि अपने कई फीचर्स ईवी सिबलिंग से साझा करेगी। हालाँकि दोनों कारों के डिजाइन में कुछ परिवर्तन होगा और इंटीरियर भी उन्नत होगा। फीचर्स के रूप में इसे बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील आदि मिलेगा। एमजी मोटर इंडिया की आने वाली एस्टर एसयूवी पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट और ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी से लैस है।
MG-ZS-4.jpgएस्टर को पावर देने के लिए 1.5-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जिसमे पहला यूनिट 120 बीएचपी की पावर और 150 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा, जबकि दूसरा टर्बोचार्ज्ड यूनिट 163 बीएचपी की पावर और 230 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे, जबकि भारत में लॉन्च होने के बाद एस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा।