नई जेनेरशन मारुति स्विफ्ट और डिजायर, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और टाटा कर्व ईवी को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाना है
भारतीय बाजार में इस साल के बचे हुए महीनों में कई कारों को लॉन्च किया जाना है। वहीं अगले साल की शुरुआत में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के अंदर मारुति, हुंडई और टाटा जैसी प्रमुख कंपनियां अपने नए मॉडल पेश करने के लिए तैयार हैं। इनमें हैचबैक और एसयूवी से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक शामिल है। अपने इस लेख में हम इन आने वाली कारों के बारे में जानने वाले हैं।
1. नई जेनेरशन मारुति स्विफ्ट और डिजायर
मारुति सुजुकी 2024 की धमाकेदार शुरुआत के लिए नई जेनेरशन स्विफ्ट और डिजायर को पेश करने की तैयारी कर रही है। इन बहुप्रतीक्षित वाहनों के क्रमशः फरवरी से लेकर मई में लॉन्च होने की उम्मीद है। इन दोनों मारुति कारों की खास चीज उनका 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो टोयोटा की शक्तिशाली हाइब्रिड तकनीक के साथ एकीकृत है।
हाइब्रिड इंजन लगभग 35 किमी प्रति लीटर से 40 किमी प्रति लीटर की प्रभावशाली माइलेज देने में सक्षम होगा, जिससे 2024 मारुति स्विफ्ट और डिजायर संभावित रूप से भारतीय बाजार में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारें बन जाएंगी। विभिन्न प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन उपलब्ध होंगे। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव होंगे, साथ ही नए फीचर्स भी दिए जाएंगे।
2. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
भारत में हुंडई की सबसे लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा 2024 की शुरुआत में बड़े बदलाव से गुजरने के लिए तैयार है। हुंडई की नई सांताफे और एक्सटर माइक्रो एसयूवी से प्रेरणा लेते हुए ये नई मिडसाइज एसयूवी बेहतर स्टाइल के साथ एंट्री मारेगी। इंटीरियर की बात करें तो ये एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, हाई-डेफिनिशन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फिर से डिजाइन किया गया डैशबोर्ड और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स के साथ पेश की जाएगी।
क्रेटा फेसलिफ्ट में 160 बीएचपी की पावर उत्पन्न करने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल होगा। अन्य इंजन विकल्पों में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे, जिससे खरीदारों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप कई विकल्प मिलेंगे।
3. टाटा कर्व
टाटा मोटर्स कर्व कूप एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ 2024 की शुरुआत में अपने ईवी पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए तैयार है। उम्मीद है कि ये ईवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किमी से 500 किमी की प्रभावशाली रेंज प्रदान करेगी, जो पर्यावरण के अनुकूल और कुशल ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी। कर्व ईवी में टाटा की नई पीढ़ी का इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर होगा और यह ब्रांड की ताजा ‘डिजिटल’ डिजाइन लैंग्वेज को प्रदर्शित करेगी, जो एक आधुनिक और स्टाइलिश उपस्थिति का वादा करता है।
जो लोग पेट्रोल इंजन पसंद करते हैं उनके लिए अलगे वर्ष के अंत तक 123 बीएचपी की पावर का उत्पादन करने वाले नए 1.2 लीटर डीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एक आईसीई-संचालित वर्जन आएगा। टाटा कर्व ईवी को फीचर्स के रूप में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, बड़ा इंफोटेनमेंट आदि मिलेगा।