भारत में लॉन्च होने वाली 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी की बात करें तो इसमें अगली पीढ़ी की फॉर्च्यूनर से लेकर मारुति की आगामी प्रीमियम एसयूवी शामिल है
हाल के दिनों में भारत में हाइब्रिड वाहनों ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। 2023 की शुरुआती 3 तिमाहियों में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों की बिक्री में 2022 की संपूर्ण स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड बिक्री की तुलना में 340 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। बहुत सारे खरीदार पर्यावरण-अनुकूल परिवहन पर स्विच कर रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए देश के लोकप्रिय कार निर्माता स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाली चार नई 7-सीटर एसयूवी पेश करने वाले हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1. नई जेनेरशन टोयोटा फॉर्च्यूनर
2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस, अगली पीढ़ी की फॉर्च्यूनर बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगी। इस पावरट्रेन से लगभग 200 बीएचपी की अधिकतम पावर और 420 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न होने की उम्मीद है और इसमें RWD और AWD दोनों संस्करण मिलेंगे। इसमें पेट्रोल इंजन का विकल्प भी पेश किया जा सकता है। इसे TNGA-F प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और इसमें एक्टिव सिक्योरिटी में सुधार के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया जा सकता है।
2. नई टोयोटा 7-सीटर एसयूवी
हुंडई अलकाज़ार और टाटा सफारी जैसे मॉडलों को टक्कर देने के लिए टोयोटा भारत में अपने एसयूवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कोरोला क्रॉस पर आधारित, ये बिल्कुल नई एसयूवी टोयोटा के टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी। यह कथित तौर पर नए प्लांट से निकला पहला उत्पाद होगा, जिसे 2026 में पेश किया जाएगा। यह इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन साझा कर सकती है।
3. नई मारुति 7-सीटर एसयूवी
रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मारुति सुजुकी एक प्रीमियम थ्री-रो एसयूवी लॉन्च करने की भी योजना बना रही है, जो टोयोटा सिबलिंग का रीबैज संस्करण होगा। इसमें संभवतः वही 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जो अच्छा प्रदर्शन और शानदार माइलेज प्रदान करेगा। अन्य मारुति-टोयोटा मॉडल की तरह, दोनों एसयूवी के बीच अंतर करने के लिए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में मामूली बदलाव किए जाएंगे।
4. फॉक्सवैगन टायरोन
फॉक्सवैगन टायरोन, वैश्विक बाजारों के लिए ब्रांड की आगामी 7-सीटर एसयूवी होने वाली है और यह एसयूवी MQB-Evo प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसे कूपे और पारंपरिक एसयूवी बॉडीस्टाइल में पेश किया जाएगा, जो काफी रोमांचक विकास है। इसमें संभवतः दो इंजन विकल्प मिलेंगे, जिसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीजल इंजन शामिल होगा। दोनों इंजन 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आएंगे। इसमें संभवतः अधिक शक्तिशाली प्लग-इन हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन विकल्प भी मिलेगा।