यहाँ भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली चार 7-सीटर कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है
भारत में 7-सीटर कारों की माँग में इज़ाफ़ा देखा गया है और इसी को देखते हुए टाटा, महिंद्रा, टोयोटा और सिट्रोएन जैसी कार निर्माता कंपनियां त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए जल्द ही भारत में नई 7-सीटर कारें ला रही हैं। अपने इस लेख में हम आपको इन कारों के बारे में बताने वाले हैं।
1. 7-सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को अगले महीने भारत में 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया जाएगा। मध्यम आकार की इस एसयूवी में 90 प्रतिशत से अधिक स्थानीय सामग्री होगी और यह 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन करेगा। इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
2. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
भारत में महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस की कीमतों की घोषणा अगले महीने की जाएगी और इसकी लॉन्च में कंपनी ने काफी देर की है। इसे महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे रखा जाएगा और इसे 7 और 9 सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा। यह अनिवार्य रूप से TUV300 प्लस का नया संस्करण है और इसे पावर देने के लिए डीजल इंजन मिलेगा।
3. टाटा सफारी फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स अगले महीने के मध्य तक नेक्सन का नया वर्जन पेश करेगी, जबकि भारी अपडेटेड हैरियर और सफारी भी इस साल के अंत से पहले आ जाएंगे। अपडेटेड सफारी इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट के डिजाइन से काफी प्रभावित होगी। वहीं इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन जारी रहेगा।
4. टोयोटा रूमियन
इस महीने के अंत तक टोयोटा अपनी रुमियन एमपीवी की कीमतों का खुलासा करेगी। सात सीटों वाली एमपीवी जापानी ब्रांड की घरेलू लाइनअप में इनोवा क्रिस्टा के नीचे स्थित होगी और इसका मुकाबला मारुति सुजुकी एर्टिगा, मारुति सुजुकी XL6 और किआ कैरेंस से होगा। आपको बता दें कि टोयोटा रुमियन पहले से मौजूद एर्टिगा का रीबैज संस्करण है। यह परिचित 1.5 लीटर, चार-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो लगभग 105 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर एटी से जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि इसका सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध होगा।