2024 में लॉन्च होंगी 4 नई 4X4 इलेक्ट्रिक एसयूवी – महिंद्रा से टाटा तक

toyota urban electric suv concept-2
representational

आगामी इलेक्ट्रिक 4×4 एसयूवी की सूची में टाटा हैरियर ईवी और कर्व ईवी के साथ-साथ महिंद्रा, मारुति सुजुकी और टोयोटा के मॉडल शामिल हैं

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में इजाफा देखा जा रहा है और अगले दो वर्षों में बाजार बड़े ब्रांड्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी से भर जाएगा और उनमें से कुछ में फोर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन होगा। यहाँ हमने उन इलेक्ट्रिक एसयूवी को सूचीबद्व किया है।

1. महिंद्रा एक्सयूवी.ई8

mahindra XUv.e8 rendering

एक्सयूवी700 पर आधारित XUV.e8 के लिए महिंद्रा द्वारा दी गई अस्थायी लॉन्च टाइमलाइन दिसंबर 2024 है। लॉन्च होने के बाद ये फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी बन जाएगी और इसकी कीमत 28 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से अधिक हो सकती है। XUV.e8 अपने कॉन्सप्ट से काफी प्रेरणा लेगी लेकिन XUV700 के साथ डिज़ाइन समानताएं और इंटीरियर साझा कर सकती है। ये महिंद्रा के INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

2. मारुति सुजुकी eVX और टोयोटा सिब्लिंग

मारुति सुजुकी eVX कॉन्सेप्ट की शुरुआत 2023 ऑटो एक्सपो में हुई और इसके डेवलप्ड वर्जन को जापान मोबिलिटी शो में पेश किया गया था। सुजुकी ईवीएक्स का प्रोडक्शन वर्जन सबसे पहले 2024 के अंत में भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसे वैश्विक बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा। टॉप-स्पेक वेरिएंट की दावा की गई रेंज 550 किमी से अधिक हो सकती है।

maruti suzuki eVX-12

ईवीएक्स को बैज इंजीनियर्ड संस्करण में टोयोटा द्वारा भी सेल किया जाएगा और इसे 2025 की शुरुआत में भारत में पेश किए जाने का अनुमान है। दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को 40 पीएल से प्राप्त टोयोटा के 27 प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पहले एक डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिल सकता है, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है और अधिक विवरण ईवीएक्स के लॉन्च के करीब सामने आएंगे।

3. टाटा कर्व

tata curvv-7

टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक संस्करण संभवतः 2024 की दूसरी तिमाही के अंत में लॉन्च किया जाएगा। एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 500 किमी से अधिक होने का दावा किया गया है और इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर भी पेश की जा सकती है। एक्सटीरियर काफी हद तक कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा और इंटीरियर में हाल ही में फेसलिफ्ट किए गए हैरियर और सफारी जैसे फीचर्स होंगे।

4. टाटा हैरियर ईवी

tata harrier ev-6

टाटा हैरियर ईवी संभवतः भारत में पंच ईवी और कर्व ईवी के लॉन्च के बाद आएगी। इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट को 4×4 क्षमताओं के साथ प्रदर्शित किया गया था। उम्मीद है कि इसे प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर के साथ पेश किया जाएगा। एक्सटीरियर में हाल ही में फेसलिफ्ट किए गए हैरियर के साथ काफी समानताएं होंगी और इंटीरियर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टीपल एयरबैग और कैपेसिटिव एचवीएसी कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे।