
भारतीय दोपहिया बाजार में 300-350cc इंजन वाली बाइक्स वर्तमान में सबसे अधिक प्रचलन में हैं, ऐसे में रॉयल एनफील्ड, होंडा और टीवीएस जैसी कंपनियां अपने नए मॉडल पेश करने जा रही हैं
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से शुरू होकर और वर्तमान में क्लासिक 350 द्वारा राज किए जाने तक 300-350cc सेगमेंट ने एक लंबा सफर तय किया है। वर्ष 2023 तक तेजी से आगे बढ़ते हुए इस सेगमेंट में नई हंटर 350, टीवीएस अपाचे आरआर 310, जावा और येज्दी की कई रेट्रो बाइक, होंडा सीबी 350 ट्विन्स और बीएमडब्ल्यू जी 310 आर जैसी बाइक्स ने भारत में अपनी पहचान बनाई है। ग्राहकों की पसंद में और विविधता लाने के लिए, 300-350cc सीरीज में चार नए प्रोडक्ट घरेलू बाजार में लॉन्च के लिए तैयार हैं। आइए इन पर एक नजर डाल लेते हैं।
1. नई जेनेरशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
भारतीय बाजार में 30 अगस्त को डेब्यू करने के लिए तैयार, नई पीढ़ी की बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड के नवीनतम जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें परिचित 349 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 20 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। इस पॉवरट्रेन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक के उत्पादन प्रोटोटाइप को पहले ही कई बार देखा जा चुका है और इसे कंपनी के लाइन-अप में हंटर 350 और क्लासिक 350 के बीच स्थित किया जाएगा।
2. टीवीएस अपाचे RTX 310
अपाचे आरआर 310 के नेकेड स्पोर्ट वेरिएंट को अपाचे आरटीएक्स कहे जाने की उम्मीद है, क्योंकि इस नाम को हाल ही में भारत में टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा ट्रेडमार्क किया गया था। यह बाइक परिचित 312 सीसी इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 34 बीएचपी की पावर और 27.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगी। हाल ही में बाइक के पिछले हिस्से को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और यह आरआर 310 से काफी अलग है, जबकि एग्जॉस्ट वही है। अपाचे RTX310 संभवतः त्योहारी सीजन के आसपास भारत में लॉन्च होगी।
3. होंडा CB350 क्रूजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा टू-व्हीलर इंडिया मौजूदा सीबी350 प्लेटफॉर्म पर आधारित एक बिल्कुल नई क्रूजर मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। इससे जापानी कंपनी को अपने 350सीसी पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलेगी और इसका मुख्य लक्ष्य रॉयल एनफील्ड हंटर 350 होगा। जहाँ तक इंजन का सवाल है तो यह मौजूदा 348सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल-एयर कूल्ड यूनिट होगा, जो 21 बीएचपी की पावर और 30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा, लेकिन होंडा बाइक के क्रूजर चरित्र को बेहतर ढंग से फिट करने के लिए बेहतर अनुकूलता के लिए ट्यूनिंग के साथ-साथ गियर रेशियो के साथ भी बदलाव करेगी। होंडा सीबी 350 क्रूजर के 2023 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
4. रॉयल एनफील्ड बॉबर 350

क्लासिक 350 पर आधारित, बॉबर 350 को हाल ही में बिना कवर के परीक्षण करते हुए देखा गया था और हम आसानी से कह सकते हैं कि इसके डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। इसमें एक बिल्कुल नया उठा हुआ एप हैंगर प्रकार का हैंडलबार, गोल हेडलैंप, टियरड्रॉप डिजाइन फ्यूल टैंक, दोहरी स्प्लिट फ्लोटिंग सीट, नंबर प्लेट के साथ एक टायर हगर और उस पर लगे इंडिकेटर और फ्रंट सेट फुट पेग्स पैकेज का हिस्सा होंगे। रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 परिचित 349सीसी जे-सीरीज सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी और अगर सब कुछ सही रहा तो हम इस साल के अंत तक इस बाइक को भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देख सकते हैं।