भारत में बिकने वाली इन टॉप 4 मिडसाइज एसयूवी को मिलेगा नया अवतार, जानें डिटेल्स

New-Gen-Grand-Vitara

क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा और हाइराइडर जैसी लोकप्रिय मिडसाइज एसयूवी को आने वाले सालों में नया जेनरेशन अपडेट मिलेगा

हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के इस क्षेत्र में दबदबे के साथ ऑटोमेकर अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए बिल्कुल नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें से कुछ आगामी एसयूवी को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

1&2. New Maruti Suzuki Grand Vitara & Toyota Hyryder

अगली पीढ़ी की मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है, जिसमें मौजूदा इंजन को बरकरार रखते हुए नया डिजाइन लाया जाएगा। 2027 में इसके थ्री-रो वर्जन को भी पेश किए जाने की उम्मीद है। नए मॉडल में इलेक्ट्रिक विटारा से स्टाइलिंग एलिमेंट लिए जाएंगे, जिसमें अपडेटेड ग्रिल, अपडेटेड बंपर और स्लीकर एलईडी हेडलैंप शामिल हैं।

New-Gen Grand Vitara (5)

नई डिजाइन की गई फ्रंट स्किड प्लेट, चौकोर व्हील आर्च और बिल्कुल नए Y-आकार के अलॉय व्हील इसकी अपील को और बढ़ाएंगे। पीछे की तरफ SUV में लाइट बार से जुड़े स्लीकर LED टेल लैंप शामिल होंगे, साथ ही इसमें कार्गो स्पेस बढ़ने की उम्मीद है। अगली पीढ़ी की ग्रैंड विटारा में लेवल 2 ADAS के जुड़ने से सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा। हालांकि, हुड के नीचे SUV अपने परिचित 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड और 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को बरकरार रखेगी, जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। इसके लॉन्च के साथ ही, यह अपडेट 2026 में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को भी मिलेगा।

2. New Gen Kia Seltos

2025-next-gen-kia-seltos
Spy Source: PowerStroke PS

अगली पीढ़ी की किआ सेल्टोस को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे पता चलता है कि इसमें अंदर और बाहर कई बदलाव किए गए हैं। उम्मीद है कि यह अगले साल की शुरुआत में अपने घरेलू बाजार में डेब्यू करेगी और भारत में इसे 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। पूरी तरह से नए डिजाइन और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ इस एसयूवी में नई हाइब्रिड तकनीक भी पेश की जा सकती है।

3. Next-Gen Hyundai Creta

hyundai creta N line-9

तीसरी पीढ़ी की हुंडई क्रेटा पर काम चल रहा है और इसे 2027 में लॉन्च किया जाएगा। कोडनेम SX3, इस संस्करण का मुख्य आकर्षण हाइब्रिड पावरट्रेन की शुरूआत होगी, जो मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर और बड़ी बैटरी के साथ जोड़ेगी। इस सेटअप से माइलेज में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।