
आने वाले महीनों में हम मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में काफी गतिविधि देखेंगे क्योंकि होंडा, किआ, सिट्रोएन और टाटा के नए मॉडल लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं
भारत में लगातार एसयूवी कारों की बढ़ती हुई मांग को देखकर ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इस सेगमेंट में ज्यादा रुचि दिखा रही हैं। आने वाले महीनों में इस सेगमेंट में 4 नई एसयूवी लॉन्च की जाएंगी। अपने इस लेख में हम दिवाली से पहले घरेलू बाजार में आने वाली टॉप 4 मिडसाइज एसयूवी के बारे में बात करेंगे। हमारी सूची में शामिल ये एसयूवी सीधे तौर पर भारतीय बाजार में पहले से मौजूद हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और स्कोडा कुशाक जैसी कारों को टक्कर देने वाली हैं।
1. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन ने अप्रैल 2023 में देश के अंदर अपनी मिडसाइज एसयूवी C3 एयरक्रॉस का डेब्यू किया था। नए मॉडल को सिट्रोएन के सीएमपी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवलप किया गया है जो C3 हैचबैक को रेखांकित करता है। इसे 5 और 7-सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर है, जो इसे हुंडई क्रेटा जितनी लंबी बनाती है। सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 एमएम का है।
ये एसयूवी एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.2-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दूसरे और तीसरे यात्रियों के लिए रूफ पर लगे एसी वेंट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है। इस कार के 5-सीटर विकल्प की बूट क्षमता 444-लीटर है, जबकि इसके 7-सीटर में 511-लीटर की बूट क्षमता है। इंजन की बात करें तो ये कार 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी जो 110 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
2. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
फेसलिफ़्टेड किआ सेल्टोस को सार्वजनिक सड़कों पर पहले ही कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है। अगले कुछ महीनों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इसमें एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट प्रावरणी और अपडेटेड रियर है जबकि सुविधाओं की सूची में ADAS तकनीक सहित नए फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क विकसित करने वाला एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होगा।
3. होंडा एलिवेट
हाल ही में पेश की गई होंडा एलिवेट त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस नई एसयूवी की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी और ये पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी ने एक आधिकारिक घोषणा में ये भी कहा है कि 2025-26 तक इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा। नई होंडा एलिवेट 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टार्क उत्पन करती है।
ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल होंगे। ये एसयूवी होंडा सेंसिंग के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटो हाई-बीम और लेन असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ आएगी। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच टीएफटी ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, लेन वॉच असिस्ट और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
4. टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
टाटा हैरियर का अपडेटेड संस्करण सितंबर या अक्टूबर के आसपास बिक्री पर जाएगा और यह हैरियर इलेक्ट्रिक कांसेप्ट के अंदर और बाहर से बहुत प्रेरणा लेगा। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।