भारत में ADAS के साथ लॉन्च होंगी ये 4 इलेक्ट्रिक कारें – कर्व ईवी से किआ EV9 तक

tata curvv-18

यहाँ हमने हुंडई, टाटा, किआ और एमजी की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में जानकारी दी है

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस साल काफी हलचल देखने को मिलेगी क्योंकि हुंडई, टाटा, किआ और एमजी जैसे कार निर्माता की ओर से नए मॉडल पाइपलाइन में हैं। इन मॉडलों में एडास तकनीक भी होगी और यहाँ हम आपके लिए इनके बारे में जानकारी लेकर आए हैं।

1. टाटा कर्व ईवी

tata curvv-13

अगले कुछ महीनों में टाटा मोटर्स कर्व का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने की योजना बना रही है, जिसके बाद आईसी इंजन वाला संस्करण भी आएगा। इस मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी कूप से 500 किमी से अधिक की रेंज मिलने की उम्मीद है और इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग और व्हीकल-टू-लोड क्षमता शामिल होगी। पांच सीटों वाली इस कार को एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसे हाल ही में पंच ईवी के साथ पेश किया गया था। इसकी इक्विपमेंट लिस्ट प्रीमियम होगी, इसलिए इसे ADAS जैसे फीचर्स दिए जाने का अनुमान है।

2. हुंडई क्रेटा ईवी

hyundai-creta-ev-4

उम्मीद है कि हुंडई इस साल के अंत तक या 2025 की शुरुआत में क्रेटा के इलेक्ट्रिक संस्करण का खुलासा करेगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। यह मिडसाइज़ एसयूवी आगामी मॉडलों जैसे कि टाटा कर्व ईवी, मारुति सुजुकी ईवीएक्स आदि को टक्कर देगी। क्रेटा ईवी में एलजी केम का बैटरी पैक और बेस-स्पेक कोना इलेक्ट्रिक से ली गई इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जो 450 किमी से ज़्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी। आईसीई क्रेटा पहले से ही ADAS के साथ आती है, इसलिए ईवी में भी ऐसी ही तकनीक होने की उम्मीद है।

3. एमजी क्लाउड आधारित ईवी

wuling cloud ev

वूलिंग क्लाउड ईवी पर आधारित, एमजी की 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार इस साल के अंत से पहले लॉन्च की जाएगी। यह 4.3 मीटर की कुल लंबाई के साथ एक पारंपरिक एमपीवी की व्यावहारिकता और विशालता को जोड़ती है। इसके क्लाउड ईवी में पाए जाने वाले समान 37.9 kWh या 50.6 kWh बैटरी पैक का उपयोग करने की संभावना है और इसमें एडास भी हो सकता है, क्योंकि भारत में अधिकांश एमजी मॉडल उस तकनीक को शामिल करते हैं।

4. किआ ईवी9

kia ev9

किआ द्वारा 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में ईवी9 को पूरी तरह से आयातित मॉडल के रूप में पेश किए जाने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह 7-सीटर एसयूवी WLTP साइकिल के अनुसार 541 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करती है। यह विदेशों में सिंगल और डुअल-मोटर सेटअप दोनों में उपलब्ध है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि भारत के लिए कौन से कॉन्फ़िगरेशन उपलब्ध होंगे। E-GMP स्केटबोर्ड प्लेटफ़ॉर्म पर निर्मित, ईवी9 का इंटीरियर ADAS सहित कई तरह के फीचर्स से भरा हुआ है।