भारतीय बाजार में अगले 2-3 महीनों में लॉन्च होंगी 4 कॉम्पैक्ट एसयूवी

maruti fronx-3

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और जिम्नी को क्रमश: अप्रैल और मई में लॉन्च किया जाएगा, जबकि हुंडई Ai3 और फेसलिफ़्टेड नेक्सन भी जल्द ही आने वाली हैं

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत की घोषणा आने वाले दिनों में होगी, वहीं जिम्नी को आधिकारिक तौर पर मई 2023 के आसपास लॉन्च किया जाएगा क्योंकि मारुति सुजुकी जोड़ी के साथ एसयूवी स्पेस में एक मजबूत प्रभाव बनाने की योजना बना रही है। हुंडई Ai3 की वैश्विक शुरुआत इस साल के मध्य तक होने की उम्मीद है और इसके जुलाई या अगस्त के आसपास बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। लगभग इसी अवधि में टाटा मोटर्स भारी अपडेटेड नेक्सन को पेश करेगी। हमने नीचे सभी प्रमुख विवरणों के बारे में जानकारी दी है।

1. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स इस महीने के मध्य तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिस पर बलेनो प्रीमियम हैचबैक है और इसमें इसके साथ कई समानताएं हैं। यह 5-सीटर कॉम्पैक्ट कूप मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर नेक्सा डीलरशिप्स के माधयम से बेचा जाएगा।

2. मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी

फ्रोंक्स की तरह, मारुति सुजुकी जिम्नी को भी नेक्सा के माध्यम से बेचा जाएगा और जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में फ्रोंक्स के साथ इसकी शुरुआत हुई थी। इस 5-डोर लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर का सीधा मुकाबला आने वाली फाइव-डोर महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा से होगा। यह 1.5 लीटर K15B चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है, जो मानक के रूप में सभी चार पहियों को पावर भेजता है।

3. हुंडई Ai3

हुंडई Ai3 को पहले ही भारत में परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है और इसका पहला टीज़र भी सामने आ चुका है। यह फाइव-सीटर टाटा पंच से सीधे मुकाबला करेगी और यह ग्रैंड आई10 निओस और औरा की तरह k1 आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। इसमें संभवतः 1.2 लीटर इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो 83 पीएस की पावर विकसित करता है। Ai3 को ब्रांड के घरेलू लाइनअप में वेन्यू के नीचे रखा जाएगा।

4. 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को इसके नए अवतार में अंदर और बाहर कई संशोधन मिलेंगे। डिजाइन 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित निकट-उत्पादन कर्व से काफी प्रेरित होगा। इंटीरियर में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित कई अपडेट भी होंगे। यह ADAS फीचर्स के साथ पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन सकती है।