भारत में उपलब्ध 4 सबसे सस्ती और किफायती ऑटोमैटिक (AMT) कारें

Hyundai Santro

यहां भारत में उपलब्ध 4 ऐसी ऑटोमेटिक कारों के बारे में बताया जा रहा है, जो सस्ती होने के साथ-साथ किफायती भी हैं

इन दिनों भारतीय बाजार में ऑटोमेटिक कारों का ट्रेंड काफी बढ़ा है और लोगों का रूझान भी इस ओर बढ़ा है। दरअसल भारतीय सड़कों पर लगने वाली जाम ने इस ओर कार चालकों का ध्यान आकर्षित किया है और ये कारें यहां काफी मदद करती हैं। हम इस लेक में आपको भारत में उपलब्ध 4 सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैः

रेनो क्विड (Renault Kwid)

रेनो क्विड खरीददारों के लिए 1.0-लीटर RXL वेरिएंट एएमटी वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी शुरूआती कीमत 2.94 लाख रुपये से लेकर 5.07 लाख रुपये तक है। कार के एएमटी वैरिएंट की शोरूम कीमत 4.53 लाख रुपये है और इस तरह यह भारत की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार है। क्विड के एएमटी गियरबॉक्स वाले मॉडल के साथ 22 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है।

हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro)

 

 

हुंडई की एंट्री लेवल कार सैंट्रो भारतीय बाजार में एएमटी गियरबॉक्स के साथ सिर्फ 3 वैरिएंट में उपलब्ध है और इसके बेस-स्पेक Era Executive को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट को एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। हुंडई सैंट्रो की कीमत 4.57 लाख रुपये से लेकर 6.25 लाख रुपये तक रखी गई है, लेकिन एएमटी वैरिएंट की शुरुआती शोरूम कीमत 5.58 लाख रुपये है। इसका कार का माइलेज 20.3 किमी प्रति लीटर है।

मारूति वैगन आर (Maruti Wagon-R)

भारतीय बाजार में मारूति की लोकप्रिय कार मारुति वैगन-आर 2 वैरिएंट में एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। जिसकी कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है। वैगनआर में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर का विकल्प मिलता है, जबकि एएमटी वैरिएंट केवल 1.0 लीटर इंजन के साथ आता है। वैगनआर का माइलेज 21.79 किमी प्रति लीटर है।

मारूति सेलेरियो (Maruti Celerio)

मारुति सुजुकी सेलेरियो खरीददारों के लिए तीन वेरिएंट्स में आता है, जबकि दो वेरिएंट में AMT का ऑप्शन है। इसकी शोरूम कीमत 4.41 लाख रुपये से लेकर 5.68 लाख रुपये है, जबकि एएमटी वैरिएंट की शोरूम कीमत 5.23 लाख रुपये है। सेलेरियो एएमटी 21.63 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।