
हम भारतीय बाजार में निकट भविष्य में एडवेंचर सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च होते हुए देखेंगे
भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालों में एडवेंचर बाइक सेगमेंट ने तेजी पकड़ी है। इससे पहले, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, केटीएम 390/250 एडवेंचर और हीरो एक्सपल्स जैसी मिडिलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में सीमित विकल्प हुआ करते थे। अब, देश के कई प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता इस सेगमेंट में अपने नए मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। इस लेख में हम भारत में आने वाली 4 नई एडवेंचर बाइक्स के बारे में बात करेंगे।
1. Hero Xpulse 421
एडवेंचर सेगमेंट में हीरो की अब तक की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल हीरो एक्सपल्स 421 का टीज़र मिलान, इटली में EICMA 2024 में लीक हुआ था। एक्सपल्स 421 के भारतीय बाजार में 2026 की शुरुआत में बिक्री पर आने की उम्मीद है और इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, केटीएम 390 एडवेंचर और कई अन्य से होगा। एक नए प्लेटफॉर्म पर निर्मित, हीरो एक्सपल्स 421 बिल्कुल नए 421cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी, जिसका पावर आउटपुट 35-40 बीएचपी के बीच होगा।
बाइक में स्विचेबल डुअल-चैनल एबीएस, मल्टीपल राइड मोड, एलईडी हेडलैंप, यूएसडी फ्रंट सस्पेंशन, 21-इंच फ्रंट व्हील, प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप, नकल गार्ड, टॉप-बॉक्स रैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल होंगे।
2. Royal Enfield Himalayan 650
चेन्नई स्थित मोटरसाइकिल ब्रांड हिमालयन के 650cc संस्करण पर काम कर रहा है, जिसे भारत में इसके परीक्षण के दौरान कई बार देखा गया है। इसमें वायर-स्पोक व्हील्स मिलेंगे और यह नवंबर में EICMA 2025 में पहली बार प्रदर्शित हो सकती है।हिमालयन 650 अब तक की सबसे महंगी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल होगी, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसमें समान 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
3. TVS RTX 300
अपाचे RR 310 और अपाचे आरटीआर 310 के रूप में 300 सीसी सेगमेंट में दो मोटरसाइकिल होने के बाद, टीवीएस मोटर कंपनी इस सेगमेंट में तीसरी बाइक पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वर्तमान में, यह परीक्षण चरण में है और हमारा मानना है कि यह भारत में 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी।
टीवीएस अपाचे RTX 300 एक नए विकसित 299.1 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड आरटी-एक्सडी 4 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा जिसमें अधिकतम 34.5 बीएचपी की पावर और 28.5 एनएम का पीक टॉर्क होगा। इंजन को स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में स्लिपर और असिस्ट क्लच और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।
4. Yamaha Tenere 700
इस एडवेंचर टूरर ने जनवरी में संपन्न भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारत में अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज की थी। यामाहा के पास पहले कभी भारतीय बाजार में उचित एडवेंचर बाइक नहीं थी, इसलिए टेनेरे 700 को पेश करना वास्तव में एक अच्छा विचार हो सकता है और यह कई वैश्विक बाजारों में काफी लोकप्रिय है।
689cc ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस, यह 8750 आरपीएम पर 72.4 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 67 एनएम का उच्चतम टॉर्क विकसित करता है। कंपनी फिलहाल टेनेरे 700 के दायरे का मूल्यांकन कर रही है और ग्राहकों की प्रतिक्रिया का आकलन कर रही है और इसलिए, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी या नहीं।