सितंबर 2022 में 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री – क्लासिक, हंटर, मीटिओर, CB350

bullet classic 350-1

सितंबर 2022 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कुल 27,571 यूनिट के साथ पहले स्थान पर रही है, जो सितंबर 2021 में बेची गई 13,820 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 100 फीसदी की वृद्धि है

भारत में 350 सीसी सेगमेंट में इन दिनों मॉडर्न-रेट्रो और क्लासिक मोटरसाइकिलों की काफी भीड़ है, लेकिन सेगमेंट में हावी होने की जहाँ तक बात है तो निर्विवाद रूप से रॉयल एनफील्ड एनफील्ड का वर्चस्व है, जो पिछले महीने भी जारी रहा। पिछले महीने इस इस सेगमेंट में बिकने वाली कुल 7 मोटरसाइकिलों में 5 मोटरसाइकिलें रॉयल एनफील्ड की शामिल रही हैं।

पिछले महीने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने कुल मिलाकर 27,571 यूनिट के साथ सेगमेट में अपना दबदबा बरकरार रखा है। इसके मुकाबले सितंबर 2021 में इसकी कुल 13,820 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 100 फीसदी की वृद्धि है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हंटर कुल 17,118 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही है।

वहीं मीटिओर 350 की सितंबर 2022 में कुल 10,840 यूनिट की बिक्री हुई है, जो एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 6,184 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 75.29 प्रतिशत की शानदार वृद्धि रही है। सूची में चौथा स्थान बुलेट 350 को 8,755 यूनिट के साथ मिला है, जो सितंबर 2021 में बेची गई 2,107 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 315 प्रतिशत की वृद्धि है।

Royal Enfield Hunter 350

मॉडल  सितंबर 2022 सितंबर 2021
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 27,571 13,820
रॉयल एनफील्ड हंटर 17,118
मीटिओर 350 10,840 6,184
बुलेट 350 8,755 2,107
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 4,174 672
होंडा CB350 3,980 2,995

रॉयल एनफील्ड अगले साल की शुरूआत में बुलेट 350 के नए जेनरेशन को भी लॉन्च कर सकती है। वहीं रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 की पिछले महीने कुल 4,174 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सिंतबर 2021 में बेची हई 672 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 521.13 प्रतिशत की शानदार वृद्धि है।

वहीं पिछले महीनें होंडा सीबी350 सीरीज की भी कुल मिलाकर 3,980 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सितंबर 2021 में बेची गई 2,995 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 32.89 यूनिट की वृद्धि है। बता दें कि हाल के दिनों में क्लासिक लीजेंड्स (जावा और येज़्दी) रॉयल एनफील्ड के लिए कट्टर-प्रतिद्वंद्वी के रूप में स्थापित हुए हैं।

Honda CB350RSहालाँकि पिछले महीने जावा और येज्दी की केवल 2,813 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सिंतबर 2021 में बेची गई 2,400 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 17.21 फीसदी की वृद्धि है। इस तरह पिछले महीने 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में 72,438 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2021 में बेची गई 25,709 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 181.76 प्रतिशत की वृद्धि है।