जून 2022 में 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री – क्लासिक, मीटिओर, बुलेट, CB350

classic 350-3

जून 2022 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की 25,425 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जून 2021 में बेची गई 17,377 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 46.3 फीसदी की वृद्धि है

भारत में 350 मोटरसाइकिल सेगमेंट एक लोकप्रिय सेगमेंट रहा है और जून 2022 के महीने में एक बार फिर से रॉयल एनफील्ड इस सेगमेंट में बाजी मारने में सफल रही है। पिछले महीने क्लासिक 350 भारत में एक बार फिर से 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है। जून 2022 में रॉयल एनफील्ड ने इसकी 25,425 यूनिट की बिक्री की है, जो जून 2021 में बेची गई 17,377 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 46.3 फीसदी की वृद्धि है।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल के अंत में क्लासिक 350 के नए जेनरेशन को पेश किया था और हाल के महीनों में इसे खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं मीटिओर 350 की पिछले महीने 8,645 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जून 2021 की इसी अवधि के दौरान बेची गई 8,770 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1.4 फीसदी की गिरावट है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि क्लासिक 350 और मीटिओर 350 दोनों ही डबल क्रैडल फ्रेम पर आधारित हैं और दोनों को पावर देने के लिए एक ही 349 सीसी, ओएचसी इंजन दिया गया है, जो 20 एचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। खबरों की मानें तो आगामी नई बुलेट 350 और हंटर में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।Royal Enfield Meteor 350

मॉडल जून 2022 जून 2021
1. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (46.3%) 25,425 17,377
2. रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (-1.4%) 8,645 8,770
3. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (10.8%) 5,893 5,317
4. रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 (39%) 4,363 3,137
5. होंडा सीबी 350 (14.4%) 2,120 1,853

भारत में नई जनरेशन बुलेट को पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वहीं जून 2022 में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की बिक्री की बात की जाए तो पिछले महीने इसकी 5,893 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि 2021 की इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 5,317 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 10.8 प्रतिशत की वृद्धि है।

वहीं इलेक्ट्रा 4,363 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही है, जो जून 2021 में बेची गई 3,137 यूनिट के मुकाबले 39 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं होंडा CB350 जून 2022 में कुल मिलाकर 2,120 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही है, क्योंकि जून 2021 में इसकी 1,853 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 14.4 प्रतिशत की वृद्धि है।

Honda CB350RSबता दें कि रॉयल एनफील्ड यहीं नहीं रूकना चाहती है, बल्कि भारत में 350 सीसी से लेकर 650 सीसी के सेगमेंट में और भी नई बाइक पेश करने की योजना बना रही है और अपनी उपस्थिति को और भी मजबूत करने की कवायद कर रही है। कंपनी कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है, जिसमें हिमालयन 450 और 650 सीसी सेगमेंट में तीन नई मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं।