जुलाई 2022 में 350 सीसी मोटरसाईकिलों की बिक्री – क्लासिक, मीटिओर, CB350

Royal Enfield Meteor 350

जुलाई 2022 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने कुल 23,223 यूनिट के साथ सेगमेंट का नेतृत्व किया है, जो जुलाई 2021 में बेची गई 16,890 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 37.50 प्रतिशत की वृद्धि है

भारत में जुलाई 2022 में 350 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिलों की बिक्री के आकड़े सामने आ गए हैं। पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 44,521 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जुलाई 2021 में बेची गई 38,034 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 17.08 फीसदी की वृद्धि है। वहीं पिछले महीने 5,542 यूनिट का निर्यात हुआ है, जो जुलाई 2021 में निर्यात हुई 2,643 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 109.69 प्रतिशत की वृद्धि है।

जुलाई 2022 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने 23,223 यूनिट के साथ सेगमेंट का नेतृत्व किया है, जो कि जुलाई 2021 में बेची गई 16,890 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 37.50 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने हाल ही में 350 सीसी मॉडल की ज्यादा मांग को ध्यान में रखते हुए देश में नई हंटर 350 को भी लॉन्च किया है, जो कि लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही है।

सूची में दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 ने कुल मिलाकर 8,088 यूनिट की बिक्री के साथ 7.85 प्रतिशत की गिरावट देखी है, क्योंकि जुलाई 2021 में यह आंकड़ा 8,777 यूनिट का था। वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की जुलाई 2021 में 7,133 यूनिट बेची गई थी, जो जुलाई 2022 में 8.45 प्रतिशत घटकर 6,530 यूनिट हो गई है।

classic 350-3वहीं रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 की जुलाई 2022 में 3,853 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जुलाई 2021 में बेची गई 2,949 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 30.65 प्रतिशत की वृद्धि है। इस तरह रॉयल एनफील्ड वर्तमान में 80 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ इस सेगमेंट पर राज कर रही है, जिसके अगले कुछ महीनों में नए हंटर 350 के साथ और भी बढ़ने की संभावना है।

होंडा ने पिछले महीने सीबी 350 की कुल मिलाकर 2,827 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जुलाई 2021 में बेची गई 2,285 यूनिट के मुकाबले 23.72 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा जावा येज्दी ने भी पिछले महीने कुल 2,971 यूनिट की बिक्री की है, जो जुलाई 2021 में बेची गई 2,556 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 16.24 प्रतिशत की वृद्धि है।

Honda CB350RSवहीं निर्यात की बात करें तो रॉयल एनफील्ड मीटिओर ने 350 सीसी सेगमेंट में 2,844 यूनिट के साथ नेतृत्व किया है, जो कि जुलाई 2021 में निर्यात हुई 1,737 यूनिट के मुकाबले 63.73 प्रतिशत की वृद्धि है, वहीं जुलाई 2021 में क्लासिक की 65 यूनिट भेजी गई थी, जो पिछले महीने 2666.15 प्रतिशत बढ़कर 1,798 यूनिट हो गई है। इसी प्रकार होंडा सीबी 350 की 900 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा गया है, जो जुलाई 2021 के 841 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 7 फीसदी की वृद्धि है।