अप्रैल 2022 में 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री – क्लासिक, मीटिओर, बुलेट, CB350

Royal Enfield Meteor 350

अप्रैल 2022 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कुल 32,575 यूनिट के साथ सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 62.85 प्रतिशत की रही है

भारत में 350 सीसी मोटरसाइकिलों का काफी क्रेज है और इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है। इस सेगमेंट में अप्रैल 2022 में कुल मिलाकर 51,827 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 47,650 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 8.77 प्रतिशत की वृद्धि है। हालाँकि मार्च 2022 में कुल 55,432 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर  6.50 प्रतिशत की मामूली गिरावट है।

वहीं निर्यात की बात करें तो 350 सीसी सेगमेंट में कुल 5,163 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा गया है, जो अप्रैल 2021 में निर्यात की गई 2,720 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 89.82 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि मार्च 2022 में कुल 4,077 यूनिट का निर्यात हुआ था, जो मासिक आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि है।

अप्रैल 2022 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने भारतीय बाजार में 32,575 यूनिट की बिक्री के साथ सेगमेंट का नेतृत्व किया है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 23,298 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 39.82 प्रतिशत की वृद्धि है। इस बिक्री के साथ क्लासिक 350 की बाजार हिस्सेदारी 62.85 प्रतिशत की रही है। भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल 1.90 लाख रुपए से लेकर 2.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

2021 Royal Enfield Classic 350

350 सीसी मॉडल अप्रैल 2022 अप्रैल 2021
1. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (39.82%) 32,575 23,298
2. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (-24.17%) 7,513 9,908
3. रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (-41.14%) 4,617 7,844
4. रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 (7.90%) 3,918 3,631
5. होंडा सीबी350 (7.92%) 3,204 2,969
कुल (8.77%) 51,827 47,650

वहीं रॉयन एनफील्ड बुलेट 350 अप्रैल 2022 में 7,513 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है, हालाँकि बुलेट की अप्रैल 2021 में कुल 9,908 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 24.17 प्रतिशत की गिरावट है। कंपनी भारत में बुलेट के नए जेनरेशन पर भी कार्य कर रही है जिसे इस साल के अंत तक ल़ॉन्च किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने मीटिओर 350 की कुल 4,617 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 7,844 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 41.14 फीसदी की गिरावट है।

वहीं रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 अप्रैल 2022 में 3,918 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 3,631 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 7.90 फीसदी की वृद्धि है। अप्रैल 2022 में होंडा CB350 की 3,204 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 2,969 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 7.92 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं निर्यात में सीबी350 कुल मिलाकर 2,221 यूनिट के साथ सबसे टॉप पर रही है, जो अप्रैल 2021 में निर्यात की गई 840 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 164.40 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि है।

Honda CB350RS

वहीं क्लासिक 350 अप्रैल 2022 में 1,797 यूनिट के साथ निर्यात के मामले में दूसरे स्थान पर रही है, जबकि मीटिओर 350 कुल 1,138 यूनिट के साथ निर्यात के मामले में तीसरे स्थान पर रही है। इसी प्रकार बुलेट की कुल 7 यूनिट अप्रैल 2022 में विदेशी बाजारों में भेजी गई है, जबकि इलेक्ट्रा का खाता नहीं खुला है। निर्यात के मामले में क्लासिक 350 ने 30.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जबकि मीटिओर ने 8.80 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।