अक्टूबर 2022 में 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री – क्लासिक, हंटर, मीटिओर, CB350

hunter 350-2
Pic Source: Nikhil Vashishtha

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पिछले महीने 31,791 यूनिट की बिक्री के साथ सेगमेंट में टॉप पर रही है, जो अक्टूबर 2021 में बेची गई 19,728 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 61 फीसदी की वृद्धि है

हमेशा की तरह अक्टूबर 2022 में भी रॉयल एनफील्ड के लिए 350 सीसी सेगमेंट सबसे दिलचस्प और महत्वपूर्ण मैदान बना हुआ है और कंपनी ने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। अक्टूबर 2022 में कंपनी की टॉप सेलिंग मॉडल क्लासिक 350 की कुल 31,791 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अक्टूबर 2021 में बेची गई 19,728 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 61.15 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसी प्रकार कंपनी की नई पेशकश हंटर 350 ने शुरुआत से ही बिक्री में सफलता की सूचना दी है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी कुल 15,445 यूनिट बेची है और कंपनी की बिक्री में इसने 20 प्रतिशत का योगदान दिया है। वहीं रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की पिछले महीने 10,353 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अक्टूबर 2021 में बेची गई 7,851 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 31.87 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की बिक्री भी अक्टूबर 2022 में 5,822 यूनिट से बढ़कर 8,755 यूनिट की रही है। इस तरह इसने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 50.38 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। वहीं इलेक्ट्रा 350 की बिक्री 2,246 यूनिट से बढ़कर 4,575 यूनिट की रही है, जो कि सालाना आधार पर 103.7 फीसदी की वृद्धि है।

classic 350-3

मॉडल  अक्टूबर 2022 अक्टूबर 2021
क्लासिक 350 (61.15%) 31,791 19,728
हंटर 350 15,445
मीटिओर 350 (31.87%) 10,353 7,851
बुलेट 350 (50.38%) 8,755 5,822
इलेक्ट्रा 350 (103.7%) 4,575 2,246
होंडा CB350 (37%) 4,491 7,152
जावा, येज़्दी (33.38%) 3,496 2,621

इलेक्ट्रा की यह बिक्री सकारात्मक है, क्योंकि इसके पहले हेल्थ क्राइसिस के दौर से इसकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की जा रही थी। वहीं होंडा CB350 की पिछले साल के इसी महीने में 7,152 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 4,491 यूनिट की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 37 फीसदी की गिरावट है।

वहीं रेट्रो बाइक सेगमेंट में प्रवेश करने वाली जावा और येज्दी की मोटरसाइकिलों को ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। पिछले महीने ब्रांड ने कुल मिलाकर 3,496 यूनिट की बिक्री की है, जो अक्टूबर 2021 में बेची गई 2,621 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 33.38 प्रतिशत की वृद्धि है।

Honda CB350RSबता दें कि रॉयल एनफील्ड और भी नई मोटरसाइकिलों को लाने की योजना बना रही है, जिसमें केवल 350 सीसी बाइक ही नहीं बल्कि 450 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट की बाइक भी शामिल है। यह कंपनी अपने नए युग के उत्पादों के दम पर अपनी पहुंच बना रही है और नए उत्पादों को समयबद्ध तरीके से लॉन्च करने के कारण कंपनी को लाभ मिल रहा है। रॉयल एनफील्ड आज भारत में सुपर मीटिओर 650 का डेब्यू करने जा रही है।