अक्टूबर 2021 में 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री – क्लासिक, मीटिओर, सीबी 350

2021 Royal Enfield Classic 350

अक्टूबर 2021 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल 19,728 यूनिट की बिक्री के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 350 सीसी मोटरसाइकिल बनकर उभरी है

फेस्टिव सीजन के बावजूद भी अक्टूबर में 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री में 29.67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। इस साल अक्टूबर 2021 में इस सेगमेंट में कुल मिलाकर 42,799 यूनिट मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में यानि अक्टूबर 2020 में 60,851 यूनिट थी। होंडा हाइनेस सीबी350 को छोड़कर क्लासिक 350, बुलेट 350 और इलेक्ट्रा आदि ने अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है।

हालांकि मासिक आधार पर 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री शानदार रही है और इसमें 66.47 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है, क्योंकि सितंबर 2021 में इस सेगमेंट में 25,709 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसी तरह निर्यात में भी इस सेगमेंट में सालाना आधार पर 252 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। अक्टूबर 2021 में कुल मिलाकर 3,298 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा गया है, वहीं अक्टूबर 2020 में आंकड़ा केवल 936 यूनिट का था।

अक्टूबर 2021 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने कुल मिलाकर 19,728 यूनिट की बिक्री के साथ अपना दबदबा बरकरार रखा है। हालांकि अक्टूबर 2020 में इसकी 41,953 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि 52.98 फीसदी की गिरावट है। इस बिक्री के साथ क्लासिक 350 का मार्केट शेयर 46.09 फीसदी रहा, जबकि इसके साथ ही यह 350 सीसी सेगमेंट में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही।अक्टूबर 2021 में 7,851 यूनिट की बिक्री के साथ मीटिओर 350 दूसरे नंबर पर रही, जिसका मार्केट शेयर 18.34 फीसदी रहा। सितंबर 2021 में इस बाइक की 6,184 यूनिट बेची गई थी, जो कि मासिक आधार पर 26.96 फीसदी की वृद्धि है। रॉयल एनफील्ड जल्द ही सुपर मीटिओर नाम की एक नई 650 सीसी क्रूजर बाइक के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी।

होंडा सीबी 350 ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 454.42 फीसदी की भारी भरकम वृद्धि दर्ज की है। पिछले साल अक्टूबर 2020 में इसकी 1,290 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं अक्टूबर 2021 में यह बढ़कर 7,152 यूनिट हो गई है। इस बाइक की बाजार हिस्सेदारी 16.71 फीसदी रही और यह इकलौती ऐसी बाइक रही जिसकी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि हुई है। अक्टूबर 2021 में बुलेट 350 की 5,822 यूनिट बेची गई है, जो कि अक्टूबर में बेची गई 11,203 यूनिट के मुकाबले 48.03 फीसदी  की गिरावट है।इसी तरह इलेक्ट्रा 350 की भी अक्टूबर 2021 में 2,246 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल अक्टूबर 2020 में बेची गई 6,405 यूनिट के मुकाबले 64.9 फीसदी की गिरावट है। वहीं निर्यात में सीबी350 बाइक 1,536 यूनिट के साथ पहले स्थान पर रही, जबकि 1,217 यूनिट के साथ मीटिओर 350 दूसरे और क्लासिक 350 अपने 545 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही। हालांकि बुलेट और इलेक्ट्रा की पिछले महीने एक भी यूनिट का निर्यात नहीं हुआ है।