मई 2022 में 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री – क्लासिक, मीटिओर, बुलेट, CB350

Royal Enfield Meteor 350

मई 2022 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कुल 29,959 यूनिट की बिक्री के साथ 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है

मई 2022 में भारत में 350 सीसी सेगमेंट में कुल मिलाकर 52,203 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मई 2021 में बेची गई 19,711 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 164.84 प्रतिशत की वृद्धि है। मई 2022 की बिक्री में 3,548 यूनिट जावा और य़ेज्दी की शामिल रही हैं, जो मई 2021 में बेची गई 650 यूनिट की तुलना में 445 फीसदी की वृद्धि है। वहीं अप्रैल 2022 में इस सेगमेंट में 51,827 यूनिट की बिक्री हुई थी।

वहीं निर्यात की बात करें तो मई 2022 में इस सेगमेंट में कुल मिलाकर 6,440 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा गया है, जो मई 2021 में निर्यात की गई 3,823 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 68.45 फीसदी की वृद्धि है। घरेलू बाजार में बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने अपना दबदबा बरकरार रखा है और यह 29,959 यूनिट की बिक्री के साथ एक फिर से 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है।

इसके मुकाबले मई 2021 में क्लासिक 350 की कुल 9,239 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 224.27 फीसदी की वृद्धि है। वहीं रॉयल एनफील्ड मीटिओर पिछले महीने कुल 8,209 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जो मई 2021 में बेची गई 3,375 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 143.23 फीसदी की वृद्धि है।

2021 Royal Enfield Classic 350

350 सीसी मॉडल मई 2022 मई 2021
1. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (224.27%) 29,959 9,239
2. रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (143.23%) 8,209 3,375
3. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (52.69%) 6,958 4,557
4. रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 (78.46%) 3,769 2,112
5. होंडा सीबी 350 (672.90%) 3,308 428
कुल (164.84%) 52,203 19,711

इसी प्रकार रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मई 2022 में कुल मिलाकर 6,958 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही है, जो मई 2021 में बेची गई 4,557 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 52.69 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं नई जेनरेशन बुलेट 350 पर भी काम चल रहा है और इसके 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

वहीं रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 की पिछले महीनें 3,769 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि मई 2021 में इसकी 2,112 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 78.46 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी प्रकार होंडा सीबी350 की मई 2022 में कुल 3,308 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मई 2021 में बेची गई 428 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 672.90 प्रतिशत की वृद्धि है।

Honda CB350RSवहीं निर्यात की बात करें तो क्लासिक 350 कुल 2,779 यूनिट के साथ पहले नंबर पर रही, जबकि मीटिओर 2,161 यूनिट के साथ दूसरे और होंडा सीबी350 कुल मिलाकर 1,500 यूनिट के साथ साथ तीसरे स्थान पर रही है।