जुलाई 2021 में 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री के आंकड़े – क्लासिक, मीटिओर, सीबी350

Royal enfield classic 350

जुलाई 2021 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल 16,890 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली 350 सीसी मोटरसाइकिल रही

जुलाई 2021 में भारतीय बाजार में 350 सीसी सेगमेंट में कुल मिलाकर 39,034 यूनिट की बिक्री की गई है, जो कि जून 2021 में बेची गई 36,454 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 7.08 प्रतिशत की वृद्धि है। हेल्थ क्राइसिस के इस दौर में घरेलू बाजार में इस बिक्री को बेहतर माना जा सकता है। हालांकि विदेशी बाजारों में जुलाई में कुल 2,648 यूनिट का निर्यात किया गया है, जो कि जून में निर्यात की गई 2,975 यूनिट की तुलना में मासिक आधार पर 10.99 प्रतिशत की गिरावट है।

हमेशा की तरह 350 सीसी सेगमेंट की बिक्री में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने अपना दबदबा बरकरार रखा है और जुलाई 2021 में इसकी 16,890 यूनिट की बिक्री की गई है, जो कि जून 2020 में बेची गई 17,377 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 2.80 फीसदी की गिरावट है। जुलाई 2021 में क्लासिक 350 की बाजार हिस्सेदारी 43.27 फीसदी थी। कंपनी जल्द ही क्लासिक 350 की नई जेनेरशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी।

खबरों की मानें तो नई क्लासिक 350 को देश में 31 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और इसमें कुछ विजुअल अपडेट और फीचर्स मिलेंगे। इस बाइक को मीटिओर 350 वाले नए जे प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जबकि इसे मीटिओर 350 में डयूटी कर नया इंजन भी मिलेगा। अपडेट की गई बाइक में ट्रिपर नेविगेशन भी मिलने वाला है।Meteor 350वहीं मीटिओर 350 की जुलाई में 9,777 यूनिट की बिक्री की हुई है, जो कि जून 2021 में बेची गई 8,770 यूनिट की तुलना में मासिक आधार पर 11.48 फीसदी की वृद्धि है। इसी तरह तीसरे स्थान पर रहने वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की जुलाई में 7,133 यूनिट बेची गई है, जो कि जून 2021 में बेची गई 5,317 यूनिट की तुलना में मासिक आधार पर 34.15 प्रतिशत की वृद्धि है।

कंपनी बुलेट 350 के भी नए जेनरेशन को पेश करने की योजना बना रही है। हालांकि अभी इसके समयसीमा की घोषणा नहीं की गई है। जुलाई 2021 में 2,949 यूनिट्स की बिक्री के साथ इलेक्ट्रा 350 चौथे स्थान पर रही, जो कि जून 2021 में बेची गई 3,137 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 5.99 फीसदी की गिरावट है। वहीं होंडा सीबी350 की जुलाई में 2,285 यूनिट बेची गई है, जो कि जून 2021 में बेची गई 1,853 यूनिट की तुलना में मासिक आधार पर 23.31 फीसदी की वृद्धि है।Honda H’Ness CB350 Vs Honda CB350 RSनिर्यात की बात करें तो जुलाई 2021 में 1,737 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा गया है, जो कि जून में भेजी गई 2,373 यूनिट की तुलना में मासिक आधार पर 26.80 प्रतिशत की कमी है। मीटिओर 350 अपने 1,737 यूनिट के साथ विदेशी बाजारों में सबसे ज्यादा भेजी जाने वाली बाइक रही, जबकि सीबी350 की 841 यूनिट, क्लासिक 350 की 65 यूनिट और इलेक्ट्रा की 5 यूनिट भेजी गई।