जनवरी 2022 में 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री – क्लासिक, मीटिओर, बुलेट, सीबी350

2021 Royal Enfield Classic 350

जनवरी 2022 में क्लासिक 350 की 26,775 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के 40,872 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 34.49 फीसदी की गिरावट है

भारत में 350 सीसी मोटरसाइकिलों का एक अलग आकर्षण है और इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है। हालाँकि इस सेगमेंट में होंडा सीबी 350 ने भी अपनी धमाकेदार एंट्री की है, लेकिन बिक्री के मामले में अभी रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलें आगे हैं। जनवरी 2022 में भी रॉयल एनफील्ड की इस सेगमेंट में करीब 94 फीसदी की साझेदारी रही।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जनवरी 2022 में 26,775 यूनिट की बिक्री के साथ अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है। हालाँकि जनवरी 2021 में रॉयल एनफील्ड ने इस मोटरसाइकिल की 40,872 यूनिट की बिक्री की थी, कि जो सालाना आधार पर 34.49 फीसदी की गिरावट है।

वहीं रॉयल मीटिओर 350 पिछले महीने 8,460 यूनिट की बिक्री के साथ इस सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है, जो कि जनवरी 2021 में बेची गई 5,073 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 66.77 फीसदी की वृद्धि है। पिछले महीने मीटिओर 350 अपने सेगमेंट में इकलौती ऐसी मोटरसाइकिल रही, जिसने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है।royal enfield meteor 350-3रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 पिछले महीने 7,354 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही, जो कि जनवरी 2021 में बेची गई 11,570 यूनिट के मुकाबले 36.44 प्रतिशत की गिरावट है, तो वहीं होंडा सीबी 350 की जनवरी 2022 में 3,212 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जनवरी 2021 में बेचीं गई 3,543 यूनिट के मुकाबले 9.34 फीसदी की गिरावट है।

इसी तरह रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 की जनवरी 2022 में 2,651 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जनवरी 2021 में बेचीं गई 5,431 यूनिट के मुकाबले 51.19 फीसदी की गिरावट है। वहीं निर्यात की बात करें तो मीटिओर 2,304 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली बाइक रही है, जो कि जनवरी 2021 में निर्यात हुई 184 यूनिट के मुकाबले 1152 फीसदी की वृद्धि है।Honda CB350RSइसी तरह क्लासिक 350 का निर्यात जनवरी 2021 में 1,107 यूनिट से बढ़कर जनवरी 2022 में 2,042 यूनिट का रहा, जो कि सालाना आधार पर 84 फीसदी की वृद्धि है। वहीं सीबी 350 का निर्यात जनवरी 2021 के 270 यूनिट के मुकाबले 1,440 यूनिट रहा, जो कि सालाना आधार पर 433 फीसदी की वृद्धि है। हालाँकि पिछले महीने बुलेट और इलेक्ट्रा की एक भी यूनिट निर्यात नहीं हुई है।