दिसंबर 2021 में 350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री – क्लासिक, मीटिओर, बुलेट, सीबी350

Royal-Enfield-The-Starship-Meteor-Ironwood-Motorcycles-img3

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 दिसंबर 2021 में 34,723 यूनिट की बिक्री के साथ 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है

रॉयल एनफील्ड ने दूसरी पीढ़ी की क्लासिक 350 को पिछले साल पेश किया था और इसे ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया गया। रेट्रो रोडस्टर ने अपने नए अवतार में कई बदलाव प्राप्त किए जैसे कि एक नया डबल-क्रैडल चेसिस, संशोधित 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर ओएचसी इंजन जिसमें बेहतर शोधन, बेहतर समग्र फिट और फिनिश, नए रंग विकल्प, वेरिएंट और एक्सेसरीज़ आदि शामिल हैं।

दिसंबर 2021 में 350 सीसी सेगमेंट में कुल मिलाकर 59,646 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2021 में बेची गई 64,643 यूनिट के मुकाबले 7.97 फीसदी की गिरावट है। हालाँकि निर्यात की बात करें तो पिछले महीनें 4,997 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा गया था, जो दिसंबर 2020 में भेजी गई 842 यूनिट के मुकाबले 493.47 प्रतिशत की वृद्धि है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पिछले महीने एक बार फिर से अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनकर उभरी है। दिसंबर 2021 में इसकी 34,723 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 39,321 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11.6 फीसदी की गिरावट है। हालांकि नंवबर 2021 में यह आंकड़ा 19,601 यूनिट का था। इस तरह क्लासिक 350 ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर 77 फीसदी की भारी वृद्धि देखी है।

350 सीसी मोटरसाइकिलों की बिक्री दिसंबर 2021 दिसंबर 2020
1. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (-11.6%) 34,723 39,321
2. रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (28.1%) 10,977 8,569
3. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (-23%) 8,061 10,480
4. रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 (-7.3%) 4,521 4,878
5. होंडा सीबी350 (-12.7%) 1,364 1,564

2021 Royal Enfield Classic 350दिसंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड मीटिओर की 10,977 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 8,569 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 28.10 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की बिक्री में पिछले महीने 23.08 प्रतिशत की गिरावट आई है और इसकी 8,061 यूनिट की बिक्री हुई थी, जबकि दिसंबर 2020 में इसकी 10,480 यूनिट की बिक्री हुई थी।

इसी तरह पिछले महीने रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 की बिक्री 7.32 प्रतिशत गिरकर 4,521 यूनिट रही, जबकि दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 4,878 यूनिट का था। वहीं होंडा ने दिसंबर 2021 में सीबी350 सीरीज की 1,364 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 1,564 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत की गिरावट है।Honda CB350RSदूसरी ओर निर्यात में रॉयल एनपील्ड मीटिओर 350 और क्लासिक 350 ने क्रमशः 2321.28 और 733.19 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी है और दिसंबर 2021 में इनकी 2,276 यूनिट और 1,983 यूनिट का निर्यात किया गया था। इसी तरह पिछले महीने होंडा सीबी350 सीरीज की 44 फीसदी की वृद्धि के साथ 738 यूनिट और इलेक्ट्रा 350 की 9 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा गया था।