जून 2021 में 350 सीसी मोटरसाइकिल की बिक्री के आंकड़े – क्लासिक, मीटिओर, सीबी350

Royal enfield classic 350

जून 2021 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सीसी सेगमेंट में 17,377 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही

जून 2021 में 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट की बिक्री भी अन्य सेगमेंट की तरह संतोषजनक रही और घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 36,454 यूनिट बेची गई हैं, जो कि मई 2021 में बेची गई 19,711 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर पर 84.94 प्रतिशत की वृद्धि है। इस सेगमेंट का एक बार फिर से रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने नेतृत्व किया है और यह जून 2021 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 350 सीसी मोटरसाइकिल बनकर उभरी है।

रॉयल एनफील्ड ने जून 2021 में क्लासिक 350 की कुल मिलाकर 17,377 यूनिट की बिक्री की है, जबकि मई 2021 में इसकी 9,239 यूनिट बेचीं गई थी। इस तरह क्लासिक की बिक्री में मासिक आधार पर 88.08 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की हुई है और इसने बाजार में 47.67 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की है। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक की कीमतों में वृद्धि भी की है।

जून 2021 में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है और कंपनी ने इसकी 8,770 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मई 2021 में बेची गई 3,375 यूनिट की तुलना में मासिक आधार पर 159.85 प्रतिशत की वृद्धि है। मीटिओर 350 को कंपनी ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में थंडरबर्ड की जगह पर लॉन्च किया था, जून 2021 में 350 सीसी सेगमेंट में इसने 24.06 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।

वहीं रॉयल एलफील्ड बुलेट 350 मोटरसाइकिल 5,317 यूनिट के साथ तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही, जो कि मई 2021 में बेची गई 4,557 यूनिट के मुकाबले 16.68 प्रतिशत की मासिक वृद्धि है। बाजार में इस मोटरसाइकिल की हिस्सेदारी 14.59 प्रतिशत रही, जबकि इलेक्ट्रा की बिक्री मई 2021 में 2,112 यूनिट थी, जो कि जून 2021 में बढ़कर 3,137 यूनिट हो गई। इस तरह इलेक्ट्रा ने मासिक आधार पर अपनी बिक्री में 48.53 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

होंडा ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में अपनी रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल होंडा सीबी350 को लॉन्च किया था, जो कि बाजार में एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल बनकर उभरी है। कंपनी ने जून 2021 में इस मोटरसाइकिल की 1,853 यूनिट की बिक्री की है। इसके मुकाबले मई 2021 में इसकी 428 यूनिट बेची गई थी, जो कि मासिक आधार पर 332.94 प्रतिशत की भारी भरकम वृद्धि है।

दूसरी ओर एक्सपोर्ट की बात करें तो 2,373 यूनिट के साथ मीटिओर 350 सबसे टॉप पर रही, जबकि सीबी 350 की 318 यूनिट विदेशों में भेजी गई। इसी तरह क्लासिक 350 की 269 यूनिट का निर्यात किया गया। जबकि बुलेट 350 की केवल 15 यूनिट विदेशी बाजारों में भेजी गई है। हालांकि इलेक्ट्रा की विदेशी बाजारों में एक भी यूनिट नहीं भेजी गई है।