फरवरी 2021 में 350 CC मोटरसाइकिल की बिक्री – Classic, Meteor, CB350, Bullet

honda cb highness 350

फरवरी 2021 में 350 cc मोटरसाइकिल स्पेस की बिक्री में रॉयल एनफील्ड क्लासिक ने लिस्ट का नेतृत्व किया और इसकी 36,025 यूनिट की बिक्री हुई

फरवरी 2021 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 इस सेगमेंट में 36,025 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है। हालांकि इस साल की बिक्री की तुलना पिछले साल के इसी महीने में हुई बिक्री से करें तो यह करीब 13 फीसदी की गिरावट है, क्योंकि रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2020 में क्लासिक 350 की 41,756 यूनिट की बिक्री की थी।

क्लासिक 350 के बाद दूसरे स्थान पर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Bullet 350) रही और इसकी 11,044 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसके मुकाबले फरवरी 2020 में बुलेट की 10,589 यूनिट की बिक्री की गई थी, जो कि सालाना आधार पर 4.30 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने कुछ महीनों पहले ही भारत में अपनी नई एंट्री रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को लॉन्च किया था, जिसे अच्छा फीडबैक मिल रहा है।

फरवरी 2021 में मीटिओर 350 की कुल मिलाकर 8,624 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि इस नई एंट्री के लिए एक शानदार आंकड़े हैं। इस क्रूजर बाइक को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जो कि J प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला मॉडल है और कम वाइब्रेशन वाले 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन वाला भी पहला मॉडल है।

Honda-Highness-CB350-VS-Royal-Enfield-Classic-350-drag-race

350 cc Bikes (YoY) Feb 2021 Sales  Feb 2020 Sales
1. RE Classic (-13.75%) 36,025 41,766
2. RE Bullet (4.30%) 11,044 10,589
3. RE Meteor 8,624     –
4. RE Electra (75.29%) 6,477 3,695
5. Honda CB350 3,268     –

इसके बाद अगला नंबर रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा को मिला, जिसकी बिक्री में सालाना आधार पर 75 फीसदी से भी ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने फरवरी 2021 में इलेक्ट्रा की 6,477 यूनिट बेची है, जो कि पिछले साल केवल 3,695 यूनिट ही थी।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पिछले साल के फेस्टिव सीजन में अपनी नई क्रूजर मोटरसाइकिल होंडा हाइनेस CB350 (Honda Highness CB350) को लॉन्च किया था। यह बाइक भी हर महीने बिक्री के बेहतर आकड़े दर्ज कर रही है और फरवरी 2021 में भी यह जारी रहा। कंपनी ने फरवरी में हाइनेस की 3,268 यूनिट की बिक्री की है।

Meteor 350

हालांकि जनवरी 2021 की बिक्री की तुलना में 7.76 प्रतिशत की गिरावट है। बता दें कि CB350 रेंज को हाल ही में CB350 RS स्क्रैम्बलर (CB350 RS scrambler) के लॉन्च के साथ विस्तारित किया गया है और इसे एक अधिक प्रतिबद्ध राइडिंग पोजिशन, दो नए ड्यूल-टोन कलर स्कीम, ब्रॉड ब्लॉक पैटर्न टायर्स, ब्लैक्ड डिज़ाइन एलिमेंट आदि मिले हैं।