बजाज पल्सर पर मिल रहा है 3,000 रूपए की नकद छूट व आकर्षक डाउनपेमेंट का विकल्प

pulsar-125-3.jpg

बजाज ऑटो अपने पल्सर रेंज की 20वीं वर्षगांठ मना रही है, इस अवसर पर ब्रांड पूरे पल्सर रेंज की खरीद पर नकद छूट, आकर्षक डाउनपेमेंट व त्वरित फाइनेंस की सुविधा पेश कर रही है

भारत में बजाज पल्सर ब्रांड किसी पहचान की मोहताज नहीं है और देश में बजाज ऑटो के स्वामित्व वाला लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड है। वर्तमान में बजाज ऑटो अपने पल्सर सीरीज के तहत 125 रेंज से लेकर 220 सीसी तक की रेंज 10 से भी ज्यादा मोटरसाइकिलों की पेशकश करती है। इस ब्रांड ने देश में पिछले 20 सालों से ग्रेविटी-डिफायिंग स्टंट और अत्याधुनिक तकनीक के साथ स्पोर्ट्स बाइकिंग के लिए नए मानक स्थापित किए हैं।

वास्तव में पल्सर रेंज की शुरुआत के पहले भारतीय मोटरसाइकिल बाजार का रुख किफायती व छोटी क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की तरफ था, जिसमें 80 सीसी से लेकर 125 सीसी तक रेंज शामिल थी। उस दौरान देश में एनफील्ड बुलेट को छोड़कर ज्यादा क्षमता वाली बड़ी मोटरसाइकिल मौजूद नहीं थी, इसलिए बजाज ने बाजार की नई जरूरतों को पहचाना और भारत में 24 नवम्बर 2001 को पल्सर ट्विन्स को लॉन्च किया था।

इस तरह बजाज पल्सर ने भारतीय युवाओं को सस्ती और ज्यादा पावर वाले मोटरसाइकिलों का विकल्प उपलब्ध कराया और तब से यह ब्रांड पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अब कंपनी देश में 24 नवंबर 2021 को देश में पल्सर ब्रांड की 20वीं सालगिरह मनाने जा रही है और इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए ब्रांड अपने पूरे पल्सर रेंज की खरीद पर आकर्षक आफर की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट से लेकर आकर्षक डाउन पेमेंट तक शामिल है।

bajaj pulsar 180-4बजाज ऑटो अपने पल्सर रेंज की खरीद पर 3,000 रूपए तक की नकद छूट की पेशकश कर रही है, जबकि इस बाइक की खरीददारी को और भी आसान बनाने के लिए कंपनी 20,999 रूपए के डाउनपेमेंट का विकल्प दे रही है। कंपनी बाइक्स की खरीद पर डीलरशिप लेवल पर आकर्षक फाइनेंस की भी सुविधा की पेशकश कर रही है।

हालांकि ये छूट व डाउनपेमेंट अलग अलग माडल के लिए अलग हो सकते हैं और कंपनी के अपने नियम और शर्त हो सकते हैं। ये छूट भी कुछ ही समय के लिए है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि वो कभी भी अपनी स्वेच्छा से इस आफर को खत्म कर सकती है। इसलिए खरीददारों को ब्रांड के नजदीकी डीलरशिप या अधिकारिक वेबसाइट पर जानें की सलाह दी जाती है।

Pulsar NS160-6वर्तमान में पल्सर 125 की कीमत 77,843 रूपए, पल्सर एनएस 125 की कीमत 98,234 रूपए, पल्सर 150 की कीमत 1,04,365 रूपए, पल्सर 180 की कीमत 1,14,334 रूपए, पल्सर एनएस 160 की कीमत 1,15,091 रूपए, पल्सर 220एफ की 1,32,378 रूपए, पल्सर एनएस 200 की कीमत 1,40,544 रूपए और पल्सर आरएस 200 की शुरूआती कीमत 1,62,445 रूपए (सभी कीमतें एक्स शोरूम, नई दिल्ली) है।