भारत में Honda की 3 ग्लोबल कारें हो सकती हैं लॉन्च, जानिए डिटेल

Honda HR-V rendering front

होंडा भविष्य में अपने भारतीय पोर्टपोलियो में विस्तार कर सकती है, जिसमें कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड-साइज एसयूवी शामिल है

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) वैश्विक बाजारों के लिए नई कारों और एसयूवी की एक विस्तृत सीरीज पर काम कर रही है, जिसमें होंडा एक नई सब-4-मीटर SUV, एक सेडान और एक मिड-साइज SUV शामिल है। कंपनी अपने नए प्रोडक्ट को लेकर काफी गंभीर दिख रही है और इनपर कार्य करना शुरू कर दिया है।

उम्मीद की जा रही है कि अपने पोर्टपोलियो के विस्तार के तहत होंडा अगले 1-2 सालों में भारत में कम से कम 3 नई कारों को पेश कर सकती है। हम इस लेख में आपको होंडा द्वारा भारत में लॉन्च होने वाली तीन संभावित कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैः

1. नई होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी (New Honda Compact SUV)

होंडा एक आल न्यू सब-4 मीटर एसयूवी पर काम कर रही है और दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस SUV को मई 2021 में घरेलू बाजार में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि यह कार Toyota Raize और Maruti Suzuki Jimny के मुकाबले होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह नई कॉम्पैक्ट SUV नई Honda Fit/Jazz प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। हालांकि हमारा मानना है कि नया मॉडल अमेज़ के प्लेटफॉर्म पर होगा।

Honda ZR-V1

उम्मीद है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को होंडा जेडआर-वी कहा जा सकता है और इसे दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। SUV को 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 121bhp और 175Nm के लिए रेट होगा। इसे भारत में 2021-22 में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में यह कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन के मुकाबले होगी।

2. नई जेनरेशन होंडा सिविक (Next-Gen Honda Civic)

होंडा ने नई सिविक सेडान के प्रोटोटाइप का अनावरण किया है, जो कि नई जेनरेशन सिविक सेडान का पूर्वावलोकन है। नए मॉडल की शुरूआत 2021 के मध्य में होगी और भारतीय बाजार में 2022 में आने की उम्मीद है। नए मॉडल में एलईडी डीआरएलएस के साथ ज्यादा स्पष्ट ग्रिल और शॉर्प हेडलैंप के साथ ऑल-न्यू फ्रंट फेसिया है।

Honda Civic Diesel-3

कार को टेल लैंप, और ड्यूल एग्जास्ट टिप भी प्राप्त होता है और यह 19 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील के साथ है। इस सेडान न्यूनतम बटन के साथ सरल डैशबोर्ड मिलता है। इसमें नया फ्री-स्टैंडिंग 9-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। सेडान में अपग्रेडेड Honda सेफ्टी और ड्राइवर-सहायक तकनीक के साथ कई नए एयरबैग डिज़ाइन हैं।

3. नई होंडा मिड-साइज एसयूवी (New Honda mid-size SUV)

होंडा ने नई जेनरेशन एचआर-वी (next-gen HR-V) की टेस्टिंग शुरू कर की है जो आल न्यू स्टाइल और बड़े डाइमेंशन के साथ आएगी। नए मॉडल में कूप-एसयूवी डिज़ाइन होगा और इसकी लंबाई लगभग 4.4 मीटर होगी। इस कार को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

2022 honda hr-v rendering

बताया जा है कि होंडा अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी और एचआर-वी के बीच एक नई मिड-साइज एसयूवी पेश कर सकती है। भारत की सड़कों पर इस नए मॉडल का मुकाबला किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी कारों से हो सकता है।