भारत में जल्द एंट्री मारेंगी ये 3 एमपीवी, फैमिली के लिए होंगी बेस्ट ऑप्शन

kia carnival-3

फैमिली कार की तलाश कर रहे लोगों के लिए एमपीवी एक अच्छा विकल्प है और जल्द ही भारतीय बाजार में 3 नई 7-सीटर एमपीवी के लॉन्च होने की उम्मीद है

भारतीय कार बाजार में एमपीवी सेगमेंट तेजी से वृद्धि कर रहा है और इनकी व्यावहारिकता के चलते इन्हें काफी पसंद किया जाता है। प्रैक्टिकल केबिन स्पेस, आरामदायक बैठने के साथ-साथ आकर्षक कीमत इन MPVs को परिवार के उपयोग के लिए एक आदर्श विकल्प बनाती है। देश में एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद एमपीवी अभी भी अच्छी संख्या में बिक रही हैं। इसी के चलते कार निर्माता कंपनियां बाजार में नए एमपीवी मॉडल पेश करने के लिए उत्सुक हैं। आइए भारत में लॉन्च होने वाली आगामी MPVs पर एक नजर डालते हैं।

1. मारुति सुजुकी एंगेज

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित, मारुति सुजुकी एंगेज ब्रांड के लाइन-अप में नया प्रमुख मॉडल होने वाला है। ये प्रीमियम एमपीवी जुलाई 2023 में लॉन्च की जाएगी। कंपनी अपनी इस प्रीमियम एमपीवी को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचेगी। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये कार TNGA-C प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ इनोवा हाइक्रॉस से उधार लेगी।

maruti suzuki engage-2 एमपीवी
Pic Source: GaadiWaadi.com

इसके एक्सटीरियर डिजाइन में मामूली बदलाव हो सकता है, जबकि इंटीरियर कमोबेश वैसा ही रहेगा। साथ ही फ्रंट में मारुति का लोगो होगा। इसे पावर देने के लिए 2.0 लीटर एनए पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलेगा।

2. टोयोटा एमपीवी

मारुति सुजुकी एर्टिगा का रीबैज संस्करण रुमियन पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रुमियन को 2023 की दूसरी छमाही में भारतीय मार्केट के अंदर एक अलग नाम से लॉन्च किया जाएगा।

Toyota rumion mpv-2

इसका समग्र पैकेज कमोबेश एर्टिगा के समान ही होने वाला है। हालांकि, इसके डिजाइन के संदर्भ में बदलाव की उम्मीद है। कार में नई फ्रंट ग्रिल, नया इंटीरियर कलर थीम और अपहोल्स्ट्री में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये 7-सीटर एमपीवी परिचित 1.5 लीटर K15C इंजन के साथ पेश की जाएगी, जो 103 एचपी की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करेगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

3. नई जेनेरशन किआ कार्निवल

जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में, किआ ने KA4 कांसेप्ट का प्रदर्शन किया था, जिसने विश्व स्तर पर नवीनतम पीढ़ी के कार्निवल को जन्म दिया। भारत को निकट भविष्य में एक बिल्कुल नई एमपीवी मिलने की उम्मीद है और यह KA4 अवधारणा पर आधारित हो सकती है।

kia kA4-3

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये एमपीवी 7, 9 और 11-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसमें मौजूदा 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 200 बीएचपी की पावर और 440 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।