अगस्त का महीना एसयूवी के शौकीनों के लिए खास होने वाला है और कर्व सहित 3 नए मॉडल लॉन्च होने वाले हैं
बेहतरीन परफॉरमेंस और ज्यादा स्पेस के चलते एसयूवी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। भारतीय बाजार में एसयूवी की बिक्री में प्रभावशाली वृद्धि देखी गई है। 2024 की पहली छमाही में बिके कुल वाहनों में एसयूवी की 52 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता आने वाले महीनो में नई एसयूवी लॉन्च करेंगे। यहाँ अगले महीने लॉन्च होने वाली 3 नई एसयूवी को सूचीबद्ध किया है।
1. टाटा कर्व
7 अगस्त को टाटा मोटर्स कर्व ईवी की कीमतों की घोषणा करेगा और इसकी कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसके टॉप-एंड वेरिएंट में 600 किमी से अधिक की रेंज होने की संभावना है और यह प्रीमियम तकनीक और सुविधाओं से भरपूर होगी। ईवी की शुरुआत के बाद कुछ हफ्तों में कर्व पेट्रोल/डीजल के भी लॉन्च होने की उम्मीद है और इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा।
इसमें ढलान वाली छत, कनेक्टेड लाइटिंग, फ्लश डोर हैंडल और ईवी वेरिएंट के लिए यूनिक ग्रिल है। इंटीरियर की बात करें, तो कर्व ईवी 12.3 इंच की टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरैमिक सनरूफ आदि के साथ आएगी। इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फ़ीचर भी शामिल होंगे।
2. सिट्रोएन बेसाल्ट
सिट्रोन की बेसाल्ट कूप एसयूवी अगले महीने लॉन्च होगी। C3 एयरक्रॉस पर आधारित, बेसाल्ट में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टेक्सचर्ड डैशबोर्ड के साथ एक मॉडर्न डिज़ाइन है। इसमें पीछे के यात्रियों के लिए कपहोल्डर्स और फोन होल्डर के साथ आर्मरेस्ट जैसे व्यावहारिक एलीमेंट भी जोड़े गए हैं।
ये कूप एसयूवी 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो 115 बीएचपी की पावर और 215 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। बेसाल्ट भारतीय बाजार में टाटा कर्व, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशॉक आदि से मुकाबला करेगी।
3. महिंद्रा थार रॉक्स
महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन को थार ROXX के नाम से जाना जाएगा। कंपनी की ये ऑफरोड एसयूवी 15 अगस्त, 2024 को लॉन्च होने वाली है। ये मॉडल 3-डोर थार के मुकाबले लंबे व्हीलबेस के साथ आएगा और यह 2.0L mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन या 2.2L mHawk डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलने की भी उम्मीद है।
थार ROXX में डुअल-टोन ब्लैक-ब्राउन इंटीरियर, बड़ी रियर सीट्स, बढ़ा हुआ बूट स्पेस और बड़ी टचस्क्रीन, प्रीमियम साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ADAS, पैनोरैमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 16 लाख रुपये से लेकर 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।