भारत में जल्द लॉन्च होंगी 3 सेडान – होंडा सिटी फेसलिफ्ट से लेकर नई वेर्ना तक

2023 verna rendering-2
Rendering Source: Bagrawala Designs

भारत में इस साल 2023 हुंडई वेर्ना सेडान सेगमेंट में सबसे बड़ी लॉन्च होगी और एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी बड़े पैमाने पर बदलाव होंगे

भारत में एसयूवी सेगमेंट के उभार के साथ सेडान सेगमेंट की बिक्री में कमी आई है, लेकिन मासिक बिक्री के आंकड़े इस बात की भी गवाही देते हैं कि देश में सेडान के दीवानों का उनके प्रति दिवानगी कम नहीं हुई है। विभिन्न कार निर्माताओं ने लोगों की इसी जरूरत को पहचाना है और देश में इस सेगमेंट में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बनाई है। आइए इस लेख में तीन आगामी सेडान के बारे में जानते हैं।

1. होंडा सिटी फेसलिफ्ट

होंडा सिटी का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में अगले कुछ हफ्तों में बिक्री के लिए उपलब्ध होने लगेगा और ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव शुरू होने से पहले मार्च 2023 की शुरुआत में यह डीलरशिप पर पहुंच जाएगी। 2023 होंडा सिटी में अपडेट ग्रिल और बम्पर के साथ अपडेटेड फ्रंट फेसिया है, जबकि अलॉय व्हील का डिजाइन भी बिल्कुल नया है।

honda city facelift-2

इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है और उम्मीद है कि वेन्टीलेटेड सीटें, नया इंफोटेमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले / एंड्रॉइड ऑटो आदि शामिल होगा। इसे मौजूदा 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो कि RDE और E20 मानकों के अनुरूप होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी व सीवीटी के साथ ई-सीवीटी होगा।

2. नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना

हुंडई वेर्ना के नए जेनरेशन के लिए भारत में बुकिंग शुरू हो गई है, जिसकी टोकन राशि 25,000 रूपए है। ग्राहकों के लिए यह सेडान EX, S, SX और SX (O) वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इसे तीन नए कलर विकल्प के साथ कुल 9 रंगो में बेचा जाएगा। इसमें लगभग 160 पीएस की पावर और 250 एनएम के टॉर्क को विकसित करने वाला एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।

2023 hyundai verna

यह नया इंजन हुंडई और किआ रेंज में 1.4-लीटर टर्बो यूनिट की जगह लेगा और इसे 6-स्पीड एमटी या 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं रेग्यूलर 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन को मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ बेचा जाएगा। इसमें नए डिजाइन वाला एक्सटीरियर और इंटीरियर होगा। इसे देश में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

3. स्कोडा ऑक्टेविया RS iV हाइब्रिड

skoda ocatavia rs-2

स्कोडा इंडिया द्वारा इस साल के अंत में ऑक्टेविया सेडान के RS iV हाइब्रिड वर्जन संस्करण को लॉन्च करने की उम्मीद है। इसमें रेग्यूलर मॉडल की तुलना में कई विजुअल अपडेट होंगे और परफार्मेंस को भी अपग्रेड किया जाएगा। इसे 1.4-लीटर चार-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर लगभग 245 एचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।