3 नई टोयोटा एसयूवी भारतीय बाजार में मारेंगी एंट्री, जानें डिटेल्स

toyota urban electric suv concept-2

representational

यहाँ हमने 3 नई टोयोटा एसयूवी के बारे में बताया है, जिनके भारत में अगले एक साल के भीतर लॉन्च होने की उम्मीद है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी भारत में अगले बारह महीनों के भीतर फॉर्च्यूनर का माइल्ड-हाइब्रिड संस्करण, बिल्कुल नई मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी और अर्बन क्रूजर टैसर को ला सकती है। यहाँ इन तीनों कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. टोयोटा टैसर

ऐसा प्रतीत होता है कि टोयोटा मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के रीबैज संस्करण पर काम कर रही है और इसे अर्बन क्रूजर टैसर नाम दिया जा सकता है। कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में ग्लैंजा के ऊपर और अर्बन क्रूज़र हाइराइडर के नीचे स्थित किया जाएगा। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी से प्रतिस्पर्धा करेगी। टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर में अपने डोनर की तुलना में बहुत कम अंतर होंगे क्योंकि केवल बैज स्वैपिंग और मामूली कॉस्मेटिक अपडेट की उम्मीद है।

ब्रांड मारुति सुजुकी के साथ अपनी साझेदारी के कारण भारत में अच्छी बिक्री हासिल कर रहा है और आगामी टैसर इसकी बिक्री के आंकड़ों को और बढ़ाने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा क्योंकि इसके डोनर को पहले ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल चुकी है। यह परिचित 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगा, जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा जाएगा। टोयोटा टैसर में फ्रोंक्स जैसी ही फीचर सूची होगी और इस प्रकार 9 इंच की टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल क्लस्टर, छह एयरबैग, एचयूडी, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि उपलब्ध होंगे।

2. टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड

टोयोटा धीरे-धीरे विभिन्न वैश्विक बाजारों में हिलक्स के हल्के-हाइब्रिड संस्करण को पेश कर रही है और अब यह फॉर्च्यूनर के लिए एक समान संस्करण पेश करने की तैयारी कर रही है। माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप उत्सर्जन को कम करने के अलावा एक्सेलरेशन, माइलेज और समग्र प्रदर्शन में सुधार के लिए जीडी श्रृंखला डीजल इंजन के साथ काम करता है।

3. टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी

आगामी मारुति सुजुकी eVX पर आधारित, टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 के शुरुआती महीनों में बाजार में आने के लिए तैयार है। यह संभवतः 60 kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जिसमें फुल चार्ज पर लगभग 550 किमी की रेंज का दावा किया गया है। इसके लॉन्च पर खरीदारों के पास सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के बीच चयन करने का विकल्प हो सकता है और इसका बाहरी हिस्सा अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा।