भारत में अगले 2 सप्ताह में लॉन्च होंगी 3 नई एसयूवी

hyundai venue nline-8

यहाँ आपको उन 3 नई एसयूवी के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें भारतीय बाजार में टाटा, महिंद्रा और हुंडई द्वारा पेश किया जाना है

भारत में फेस्टिव सीजन अब काफी नजदीक है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार निर्माता कंपनियों ने खरीददारों के एक बड़े वर्ग को लुभाने के लिए कमर कस ली है। एसयूवी देश में बेहद प्रसिद्ध हो रही हैं और बाजार में खरीदारों का एक अच्छा हिस्सा आकर्षित कर रही हैं। देश में लगभग सभी निर्माता वर्तमान में इस सेगमेंट में कई एसयूवी पेशकश कर रहे हैं और नए एसयूवी लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो का आक्रामक रूप से विस्तार कर रहे हैं। अगले दो हफ्तों में हुंडई, टाटा और महिंद्रा देश में 3 नई एसयूवी को लॉन्च करेंगी।

1. टाटा हैरियर व सफारी पेट्रोल

टाटा भारत में जल्द ही नई एसयूवी को लॉन्च करेगी, लेकिन अभी तक इसके बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है। अब तक हम जो जानते हैं, उससे यह नई एसयूवी अपनी ‘न्यू फॉरएवर’ रेंज के तहत एक नया स्पेशल एडिशन मॉडल होगा और इसमें ब्रांड की 2.0 इम्पैक्ट डिजाइन भाषा होगी। कई रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि ब्रांड टाटा हैरियर या टाटा सफारी का एक नया पेट्रोल संस्करण लॉन्च कर सकता है। अधिक विवरण जल्द ही ब्रांड द्वारा साझा किया जाएगा।
tata harrier facelift rendering

2. हुंडई वेन्यू एन लाइन

भारत में हुंडई वेन्यू N–लाइन को आगामी 6 सितंबर को पेश करेगी और इसकी आधिकारिक बुकिंग 21,000 रुपए की टोकन राशि के साथ शुरू हो चुकी है। इसे डार्क क्रोम ग्रिल, ग्रिल पर रेड हाइलाइट, बंपर, फेंडर, साइड सिल और रूफ रेल सहित कुछ कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट प्राप्त होते हैं। वहीं साइड फेंडर और टेलगेट पर एन लाइन मॉनीकर, एन ब्रांडिंग और रेड ब्रेक कैलीपर के साथ R16 डायमंड कट अलॉय मिलेंगे और इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर होगा।

mahindra xuv400 electric

3. महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा आगानी 8 सितंबर को एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों की घोषणा करेगी। यह मॉडल वास्तव में एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन है, लेकिन इसकी लंबाई रेग्यूलर वर्जन के मुकाबले ज्यादा होगी। नई एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक की लंबाई लगभग 4.2 मीटर होने वाली है। कंपनी का कहना है कि महिंद्रा एक्सयूवी400 में हाई इनेर्जी डेंस वाला NMC सेल होंगे, जो टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के LFP सेल से बेहतर होगा। इसका बैटरी पैक एलजी केम से लिया जाएगा, जो कि ज्यादा और लंबी दूरी प्रदान करने में सक्षम होगा। उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक बार चार्ज होने पर लगभग 400 किमी से भी ज्यादा की रेंज होगी।