भारतीय बाजार में एंट्री मारेंगी 3 नई सेडान – नई डिजायर से लेकर स्कोडा सुपर्ब तक

skoda superb-8

भारत में नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर, स्कोडा सुपर्ब और नई जेनेरशन होंडा अमेज़ के निकट भविष्य में लॉन्च होने की उम्मीद है

लगातार बढ़ रही एसयूवी की लोकप्रियता के बीच अगले बारह महीनों में लगभग 3 नई सेडान भारतीय बाजार में आने को तैयार हैं। मारुति सुजुकी, होंडा और स्कोडा जैसी देश की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनियां अपनी नई सेडान पेश करने वाली हैं। अपने इस लेख में इन अपकमिंग कारों से संबिधित अब तक सामने आई डिटेल्स के बारे में जानेंगे।

1. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर

Maruti Dzire-2
Current generation Dzire

2024 की पहली छमाही में नई पीढ़ी की स्विफ्ट के आगमन के बाद, मारुति सुजुकी ऑल न्यू डिजायर को अंदर और बाहर कई संशोधनों के साथ पेश करेगी। इसके डिज़ाइन में विकासवादी परिवर्तन होंगे, जबकि नई डिजायर का इंटीरियर बलेनो और फ्रोंक्स जैसी कारें से उधार लिया जा सकता है। कंपनी इसे बिल्कुल नया स्ट्रान्ग हाइब्रिड इंजन देने वाली है, जो लगभग 35 से 40 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम होगा।

2. नई जेनेरशन होंडा अमेज

होंडा अपनी तीसरी पीढ़ी की अमेज़ को अगले साल पेश कर सकती है। भारत में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए, नई कॉम्पैक्ट सेडान को इसके वर्ल्ड प्रीमियर के तुरंत बाद यहाँ लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि इसे मौजूदा प्लेटफ़ॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित किया जाएगा और मौजूदा गियरबॉक्स व पावरट्रेन विकल्पों का उपयोग जारी रहेगा।

2023 honda accord
2023 honda accord

हालांकि आउटगोइंग मॉडल की तुलना में एक्सटीरियर मौलिक रूप से भिन्न हो सकता है क्योंकि यह नवीनतम अकॉर्ड सहित होंडा द्वारा बेची जाने वाली सेडान की वैश्विक फसल से काफी प्रभावित हो सकती है। नए फीचर्स के साथ इसके इंटीरियर के भी तकनीकी रूप से अधिक एडवांस होने की उम्मीद है।

3. नई स्कोडा सुपर्ब

स्कोडा इंडिया आने वाले महीनों में सुपर्ब सेडान को उसके वर्तमान अवतार में फिर से लॉन्च करने की योजना बना रही है, लेकिन इसे स्थानीय रूप से नहीं बनाया जाएगा। इसके बजाय, चेक ऑटोमेकर इसे सीमित मात्रा में सीबीयू रूट के जरिए बेचने पर विचार करेगा। ये ADAS तकनीक सहित कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी, जिसमें 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और पार्क असिस्ट के साथ एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट शामिल है।

skoda superb-7

उम्मीद है कि नई स्कोडा सुपर्ब की कीमतें 45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी और इसकी बुकिंग आने वाले हफ्तों में आधिकारिक तौर पर शुरू हो सकती है। फीचर्स लिस्ट में 17-इंच के अलॉय व्हील का एक सेट, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9 एयरबैग, एक्टिव टीपीएमएस और अंतर्राष्ट्रीय स्पेक संस्करण की तरह बहुत कुछ शामिल हो सकता है।