भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली 3 नई सेडान – होंडा से स्कोडा तक

honda accord
Representational

मारुति सुजुकी, होंडा और स्कोडा जैसे प्रमुख कार निर्माता कंपनियां अपनी लोकप्रिय सेडान के अपडेटेड मॉडल को पेश करने पर काम कर रही हैं

एसयूवी की लोकप्रियता में उछाल के बावजूद, भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में सेडान की बिक्री भी अच्छी खासी है। सेडान में यात्रियों को आरामदायक ड्राइविंग एक्सपीरिएंस, विशाल केबिन और बड़ा बूट स्पेस मिलता है। यहाँ तीन आगामी सेडान हैं, जो भारत में 2024 की दूसरी छमाही या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली हैं।

1. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर

2024-maruti-dzire-4.jpg

2024 मारुति डिजायर के तीसरी तिमाही में लॉन्च होने की संभावना है और इसे भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाल ही में सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि नई जनरेशन की डिजायर में नए हेडलैंप, नई फ्रंट ग्रिल, नया फ्रंट और रियर बंपर और अपग्रेडेड टेल लैंप होंगे। इसमें नया 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी यूनिट से जोड़ा जाएगा।

2. नई जेनेरशन होंडा अमेज

2023 honda accord
2023 honda accord

होंडा कार्स इंडिया 2024 के आखिर में नई जनरेशन अमेज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपडेटेड पीएफ2 प्लेटफॉर्म पर आधारित 2024 होंडा अमेज में 1.2-लीटर i-VTEC इंजन होगा, जो 90 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। नई जनरेशन वाली अमेज का डिज़ाइन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेची जाने वाली लेटेस्ट अकॉर्ड और सिटी से प्रेरित होगा। सुरक्षा के लिए इसमें ADAS फीचर भी दिया जा सकता है।

3. स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट

हाल ही में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट ने कुछ प्रमुख विवरणों का खुलासा किया है। स्लाविया फेसलिफ्ट के फ्रंट फेसिया में थोड़े से नए डिज़ाइन वाले हेडलैम्प, नई ग्रिल, संशोधित फ्रंट बंपर और सी-आकार के टेल लैंप होंगे। इंटीरियर के मामले में स्लाविया फेसलिफ्ट में संभवतः फीचर अपग्रेड प्राप्त होंगे।

skoda slavia facelift

स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट के फीचर्स में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं। साथ ही इसे ADAS दिए जाने की भी संभावना है। इंजन में बदलाव की उम्मीद नहीं है और इसका लॉन्च इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है।