3 नई MPVs आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में मारेंगी एंट्री – Kia से MG तक

MG 9 MPV

इस साल भारतीय बाजार में कई नई MPVs आने वाली हैं, जिनमें एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट एमपीवी से लेकर प्रीमियम एमपीवी शामिल हैं

इस साल नई कारों के लॉन्च में एसयूवी का बोलबाला रहेगा, जिनमें इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल हैं। वहीं इसके साथ ही कुछ MPVs भी पाइपलाइन में हैं। दरअसल, तीन नई कारों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें नई किआ कैरेंस, एमजी M9 और नई रेनो ट्राइबर का नाम शामिल है। आइए भारत में आने वाली इन 3 नई MPVs पर एक नजर डालते हैं।

1. नई Kia Carens

किआ कैरेंस भारतीय बाजार में सीधे तौर पर मारुति अर्टिगा को टक्कर देती है। इस साल अपडेट प्राप्त करने को तैयार इस लोकप्रिय एमपीवी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फेसलिफ्टेड कैरेंस में EV5 से इंस्पायर्ड नई हेडलाइट्स, नए बंपर, नए अलॉय व्हील और नई टेल लाइट्स होंगी।

2025 Kia carens MPV1
Pic Source: Rushlane

किआ संभवतः मिड-लाइफ अपडेट के साथ Carens के डैशबोर्ड को फिर से डिजाइन करेगी। कंपनी को आगामी MPV को सिरोस के ट्रिनिटी पैनोरैमिक डिस्प्ले से लैस करना चाहिए, जिसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 5-इंच का क्लाइमेट कंट्रोल टचस्क्रीन और 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है। इंजन या ट्रांसमिशन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसके साथ ही कंपनी कैरेंस का EV वर्जन भी लॉन्च करेगी।

2. MG M9

MG M9 1

यह एक इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV है, जिसमें 2+2+3 सीटिंग लेआउट मिलेगा। इसमें इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर, पावर टेलगेट, बड़ा पैनोरैमिक सनरूफ, मसाज, मेमोरी, वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन वाली फ्रंट और सेकंड-रो सीटें और लेवल 2 ADAS फंक्शन शामिल है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 180 kW और 350 Nm का टॉर्क पैदा करती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है। 90 kWh का बैटरी पैक इसे 435 किमी तक की WLTP रेंज देता है।

3. नई Renault Triber

रेनो ट्राइबर को भी इस साल नया रूप दिया जाएगा। 2019 में लॉन्च की गई इस कॉम्पैक्ट MPV को बाजार में नया लुक देने के लिए पूरी तरह से अपडेट की जरूरत है और इसलिए रेनो इसके डिजाइन में काफी बदलाव कर सकती है। उम्मीद है कि इसमें नए हेडलाइट्स और टेललाइट्स, नए बंपर, नए व्हील और नए रंग विकल्प देखने को मिलेंगे।

2024-Renault-Triber1
Current Renault triber

इंटीरियर की बात करें, तो रेनो इसके डैशबोर्ड को फिर से डिजाइन कर सकती है, साथ ही मैटेरियल की गुणवत्ता में सुधार कर सकती है। उदाहरण के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कुछ नए फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इसके साथ 99 एचपी की पावर देने वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प पेश किए जाने का अनुमान है, जो 5-स्पीड एमटी और सीवीटी विकल्प के साथ उपलब्ध है।