भारत में अगले 3-4 महीनों में लॉन्च होंगी 3 नई मिडसाइज़ एसयूवी, क्रेटा को देंगी कड़ी टक्कर

Honda-midsize-suv rendering
Rendering

किआ, होंडा और सिट्रोएन भारत में अगले तीन से चार महीनों में अपनी मिडसाइज एसयूवी को लॉन्च करेंगी

भारतीय बाजार में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट सबसे लोकप्रिय सेगमेंट में से एक है और हुंडई क्रेटा का इस सेगमेंट में दबदबा है, हालांकि हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा इसे कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं अगले तीन से चार महीनों में भारतीय मध्यम आकार के एसयूवी बाजार में तीन नए उत्पादों की शुरुआत होगी और प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी। यहाँ इन तीनों एसयूवी के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन 27 अप्रैल को एक नई मध्यम आकार की एसयूवी की वैश्विक शुरुआत की मेजबानी करेगी और यह C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक पर आधारित होगी। इसे C3 एयरक्रॉस का नाम दिया गया है और इस एसयूवी का पहला टीज़र कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया था और इसे C3 के समान CMP प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित किया जाएगा।

citroen c3 aircross-5

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस कथित तौर पर पाँच और सात-सीटर दोनों लेआउट में बेची जाएगी, लेकिन शुरुआत में केवल पाँच-सीटर के उपलब्ध होने की संभावना अधिक है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी। यह अंदर और बाहर नियमित C3 की तुलना में अधिक अत्याधुनिक होगी और सुविधाओं की सूची अधिक उन्नत होगी।

2. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ सेल्टोस के फेसलिफ्टेड वर्जन के इस कैलेंडर वर्ष के मध्य तक एक्सटीरियर और साथ ही इंटीरियर में कई बदलावों के साथ बाजार में आने की उम्मीद है। आगामी किआ सेल्टोस में पूरी तरह से नए सिरे से डिजाइन किया गया फ्रंट डिज़ाइन होगा जिसमें नई ग्रिल, हेडलैंप और बम्पर सेक्शन होगा, जबकि अलॉय व्हील्स भी बिल्कुल नए होंगे।

kia seltos facelift-12

इंटीरियर में नई सुविधाए मिलेगी और रियर में अपडेटेड टेल लैंप और बम्पर के साथ अन्य दृश्य परिवर्तन होंगे। दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पेश करेगी जो लगभग 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। हुंडई वेर्ना और अलकाज़ार में भी यही इंजन मिलता है।

3. होंडा मिड साइज एसयूवी

होंडा कार्स इंडिया भारतीय बाजार में इस महीने BSVI स्टेज 2 एमिशन नॉर्म्स के लागू होने के बाद से सिर्फ अमेज और सिटी सेडान की बिक्री करती है। जापानी निर्माता हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फॉक्सवैगन टाईगुन, स्कोडा कुशॉक आदि को टक्कर देने के लिए एक नई मिडसाइज एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

honda mid size suv teaser

यह पांचवीं पीढ़ी के सिटी सेडान के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और 121 पीएस की पावर उत्पन्न करने वाले 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन का उपयोग करेगी। 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के बाद में लाइनअप में शामिल होने की उम्मीद है।