
यहाँ हमने मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा की ओर से आने वाली 3 नई माइक्रो एसयूवी के बारे में जानकारी दी है
माइक्रो एसयूवी सेगमेंट ने ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए, देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आने वाले वर्षों में एक बिल्कुल नई आईसी-इंजन वाली माइक्रो एसयूवी पेश करने की तैयारी में है, जबकि हुंडई इंस्टर ईवी को भी भारत के लिए चुना गया है। इनसे पहले, आईसीई पंच को मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा। आइए तीनों कार के बारे में जान लेते हैं।
1. टाटा पंच ICE फेसलिफ्ट
अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद से ही टाटा पंच को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस साल की शुरुआत में पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया गया था और यह जल्द ही ईवी बिक्री चार्ट में टॉप पर पहुंच गई। इसकी सफलता के बाद, टाटा वर्तमान में आईसीई पंच का फेसलिफ़्टेड वर्जन विकसित कर रहा है। आने वाले महीनों में अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया जाएगा और इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किए जाएंगे, जबकि नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं।
2. हुंडई इंस्टर
हुंडई ने कुछ सप्ताह पहले 2024 बुसान इंटरनेशनल मोबिलिटी शो में ऑल-इलेक्ट्रिक इंस्टर का अनावरण किया था। इंस्टर WLTP स्टैंडर्ड के अनुसार 355 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है और इसमें फास्ट चार्जिंग विकल्प भी शामिल है। इसका डिज़ाइन कैस्पर से काफी प्रभावित है और इसका कोडनेम HE1i है। उम्मीद है कि यह माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में 2026 में लॉन्च होगी और इसका मुकाबला टाटा पंच ईवी और सिट्रोएन eC3 से होगा।
3. मारुति सुजुकी Y43 माइक्रो एसयूवी
2026-27 तक, मारुति सुजुकी एक माइक्रो एसयूवी पेश करने की योजना बना रही है, जिसका कोडनेम Y43 है। भारतीय बाजार में ये टाटा पंच और हुंडई एक्सटर को टक्कर देगी। इस 5-सीटर कार में संभवतः 1.2 लीटर जेड सीरीज थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो नई-जनरेशन स्विफ्ट में शुरू हुआ था। हालांकि यह अभी तक अज्ञात है कि इसे हाइब्रिड ट्रीटमेंट मिलेगा या नहीं क्योंकि मॉडल अभी भी कुछ साल दूर है।

हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए जाएंगे। पंच और एक्सटर से मुकाबला करने के लिए, मारुति सुजुकी Y43 में कई सारे फीचर्स और तकनीक होने की उम्मीद है। फीचर्स लिस्ट में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और एडजस्टेबल हेडरेस्ट शामिल होंगे।