![maruti suzuki eVX-13 maruti suzuki eVX-13](https://gaadiwale.com/wp-content/uploads/2023/10/maruti-suzuki-eVX-13-1068x607.jpg)
मारुति सुजुकी अगले साल 3 नए मॉडल लॉन्च करके अपने एसयूवी पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी, जिसमें ब्रांड की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) आने वाले महीनो में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। कंपनी के पास फ्रोंक्स, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और जिम्नी सहित कई तरह की एसयूवी मौजूद हैं। लाइन-अप का और विस्तार करने और ज्यादा बिक्री बढ़ाने के लिए, कंपनी अगले साल 3 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह सिलसिला मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स के लॉन्च से शुरू होगा। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1. मारुति सुजुकी eVX
मारुति सुजुकी ईवीएक्स के इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में डेब्यू करने की उम्मीद है, जबकि लॉन्च 2025 की शुरुआत में होने वाला है। एक नए बॉर्न इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित, मारुति की पहली ईवी को पहले से ही लगभग प्रोडक्शन-रेडी अवतार में देखा गया है।
प्रोडक्शन-स्पेक वाहन की लंबाई 4.3 मीटर होगी और इसका व्हीलबेस 2700 मिमी होगा। कंपनी द्वारा पहले बताए गए विवरणों के अनुसार, ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध होगी, यानी एक 48 kWh यूनिट जिसकी रेंज लगभग 400 किलोमीटर होने का दावा किया गया है और एक बड़ी 60 kWh बैटरी जो एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
2. विटारा आधारित 7-सीटर एसयूवी
आंतरिक रूप से कोडनाम Y17, ग्रैंड विटारा एसयूवी का 7-सीटर संस्करण पहले से ही विकास के अधीन है और संभवतः अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो ग्रैंड विटारा के समान है। नई 7-सीटर एसयूवी के आकार में वृद्धि होने की उम्मीद है ताकि अतिरिक्त सीटें यानी तीसरी रो में समायोजित किया जा सके।
![grand vitara 7-seater rendering](https://gaadiwale.com/wp-content/uploads/2024/01/grand-vitara-7-seater-rendering-1221x720.jpg)
डिजाइन के मामले में ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन संभवतः परिचित होगा। हालांकि, यह केबिन के अंदर एक बेहतर फीचर सेट के साथ आ सकता है। ग्रैंड विटारा-आधारित 7-सीटर एसयूवी मौजूदा 1.5 लीटर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर 3-सिलेंडर मजबूत हाइब्रिड इंजन से लैस होगी।
3. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट
![maruti fronx-6](https://gaadiwale.com/wp-content/uploads/2023/04/maruti-fronx-6-1224x720.jpg)
आंतरिक रूप से कोडनेम YTB वाली फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट को अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। क्रॉसओवर एसयूवी ने 2023 में घरेलू बाजार में डेब्यू किया और कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। फेसलिफ़्टेड फ्रॉन्क्स में संभवतः मारुति सुज़ुकी की नई एचईवी सीरीज हाइब्रिड पावरट्रेन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 30 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा की माइलेज प्रदान कर सकती है। फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट का मुख्य आकर्षण इसका अपडेटेड डिजाइन, नए फीचर और एक बेहतरीन पावरट्रेन होगा।