भारतीय बाजार में 3 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी जल्द होंगी लॉन्च

hyundai Exter_-3

टाटा मोटर्स भारत में अगस्त तक नेक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी, जबकि आने वाले महीनो में लॉन्च से पहले एक्सटर माइक्रो एसयूवी का डेब्यू होगा

भारतीय बाजार में आने वाले महीनो में 3 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं। कई बड़े अपडेटेड के साथ 2023 टाटा नेक्सन को कथित तौर पर जुलाई या अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं हुंडई एक्सटर इस साल के अंत में शोरूम तक पहुंच सकती है। टाटा पंच सीएनजी को भी त्योहारी सीजन के आसपास पेश किए जाने की उम्मीद है। आइए इन तीनों कारों के बारे में जान लेते हैं।

1. नेक्सन फेसलिफ्ट

टाटा नेक्सन के फेसलिफ़्टेड वर्जन को हाल के महीनों में कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है। पिछले साल टाटा ने सबसे ज्यादा बिक्री नेक्सन एसयूवी की थी। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का डिजाइन कर्व से प्रभावित होगा और कार के फ्रंट फेशिया और रियर को स्पोर्टियर स्टांस देते हुए पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा।

Pics Source: Roy Cruiser

उम्मीद है कि इसको नया कलर स्कीम पैकेज भी मिलेगा। कार के संशोधित इंटीरियर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक ऑल-डिजिटल क्लस्टर होगा। साथ ही इसमें नया 1.2 लीटर डीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है जो लगभग 125 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। कंपनी इसमें अल्ट्रोज़ की तरह डीसीटी गियरबॉक्स ऑफर कर सकती है।

2. हुंडई एक्सटर

बीते दिनों हुंडई ने अपनी इस अपकमिंग एयसूवी का पहला डिज़ाइन स्केच जारी किया था, जिसमें इसके फ्रंट और साइड प्रोफाइल का खुलासा किया गया है। ये माइक्रो एसयूवी सीधे टाटा पंच को टक्कर देगी और यह ग्रैंड आई10 निओस और औरा के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाली है।

इस 5-सीटर माइक्रो एसयूवी को वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा और यह निसान मैग्नाइट और रेनो काईगर के एंट्री-लेवल वेरिएंट को भी टक्कर देगी। हुंडई एक्सटर का 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन 84 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा। इसे 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। साथ ही इसमें एक 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।

3. टाटा पंच सीएनजी

टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्स्पो में अपनी पंच सीएनजी को सार्वजनिक रूप से पेश किया था। आने वाले महीनों में इसके देश में लॉन्च होने की उम्मीद है। कार में 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 77 पीएस की पावर और 97 एनएम का टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।