
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी 5 जुलाई को पेश की जाएगी होगी, वहीं 10 जुलाई को भारत में हुंडई एक्सटर को लॉन्च किया जाना है
जुलाई 2023 में भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग तीन नई कारों के लॉन्च का गवाह बनेगा और उनमें से दो मॉडल की पहले से ही पुष्टि हो चुकी है। हुंडई इंडिया अपनी एंट्री-लेवल एसयूवी को एक्स्टर के रूप में पेश करेगी, जबकि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी प्रमुख प्रीमियम एमपीवी को इन्विक्टो के रूप में पेश करने जा रही है। यह एमपीवी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन होगा। वहीं कोरियन कार निर्माता किआ भी अगले महीने सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर सकती है। आइए इन तीनों आगामी कारों के बारे में जान लेते हैं।
1. हुंडई एक्सटर
इस माइक्रो एसयूवी को बेस वेरिएंट से ही फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई अपनी इस कार के साथ कई सेफ्टी फीचर्स के साथ मानक के रूप में 6 एयरबैग पेश करेगी। हुंडई की अन्य कारों की तरह एक्सटर को भी विशाल रेंज में पेश किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत लगभग 6.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि हुंडई एक्सटर को ग्रैंड आई10 निओस के समान प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और इसमें लंबे पिलर और संभवतः एक अच्छा इंटीरियर स्पेस होगा। इसमें आई10, आई20, वेन्यू और औरा में मिलने वाला 1.2 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। इसे 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा जबकि इसका यह सीएनजी वेरिएंट के साथ भी उपलब्ध होगी।
2. मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी

मारुति सुजुकी की फ्लैगशिप कार इनविक्टो एमपीवी इंडो-जापानी निर्माता की सबसे महंगी कार होने वाली है। ये इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज संस्करण होने वाला है और इसे कंपनी के नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। यह अपने डोनर के रूप में उसी TNGA-C प्लेटफॉर्म पर विकसित होगी। फ्रंट-व्हील-ड्राइव मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी में इनोवा हाईक्रॉस के समान केबिन स्पेस और फीचर्स ऑफर किए जाएंगे। इसमें दिया जाने वाला 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 21 kmpl की माइलेज देता है।
3. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ सेल्टोस के फेसलिफ्टेड वर्जन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बहुत से बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इस मिड साइज एसयूवी को ADAS तकनीक सहित कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करेगा। इसे 6-स्पीड आईएमटी या 7-स्पीड डीसीटी से जोड़ा जाएगा।