भारतीय बाजार में 3 नई 7-सीटर एसयूवी जल्द होंगी लॉन्च – टाटा से लेकर महिंद्रा तक

2023-Tata-Safari-Facelift-Rendered
Render Source: Bagrawala Designs

भारत में जल्द ही बोलेरो नियो प्लस, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस सहित 3 नई 7-सीटर एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, यहाँ हमने आपको इनके बारे में जानकारी दी है

इस त्योहारी सीजन भारतीय कार मार्केट गुलजार होने वाला है। इसको लेकर देश की ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है और देश में लगातार नई कारें पेश की जा रही हैं। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स, महिंद्रा और सिट्रोएन इस त्योहारी सीजन के दौरान अपनी छाप छोड़ने के लिए 3 नई 7-सीटर कारों को पेश करने को तैयार हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

mahindra bolero neo limited edition-3
mahindra bolero neo

उम्मीद है कि महिंद्रा इस महीने के अंत तक भारत में बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च करेगी। इसे पहले ही कई बार परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है और यह संभवतः 7 और 9 सीटिंग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को ब्रांड के लाइनअप में स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे रखा जाएगा और यह 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी। इसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है और बाहरी हिस्सा अनिवार्य रूप से टीयूवी300 प्लस का नया संस्करण होगा। इसे एक लैडर फ्रेम पर डेवलप किया जाएगा और ये रियर-व्हील ड्राइव एसयूवी होगी।

2. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

tata-safari-facelift-3.jpg

टाटा नेक्सन का अपडेटेड वर्जन 14 सितंबर, 2023 को लॉन्च किया जाएगा, जबकि फेसलिफ्टेड सफारी और हैरियर इस कैलेंडर वर्ष के अंत से पहले लॉन्च होंगे। दोनों मध्यम आकार की एसयूवी हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से डिजाइन प्रेरणा लेंगी और पूरी तरह से संशोधित फ्रंट फेसिया प्राप्त करेंगी, जबकि केबिन को भी कई अपडेट मिलेंगे। मौजूदा 2.0 लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करेगा।

3. 7-सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन इंडिया ने कुछ महीने पहले C3 एयरक्रॉस का डेब्यू किया था और भारत में इसकी आधिकारिक बुकिंग इस महीने के मध्य तक शुरू हो जाएगी। कीमत की आधिकारिक घोषणा अगले महीने किसी समय हो सकती है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर जैसी कारों से होगा।

citroen c3 aircross-15

इसे 5 और 7 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा और इसमें 90 प्रतिशत से अधिक स्थानीय सामग्री का उपयोग किया गया है। इसकी सीटों की तीसरी रो को हटाकर बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है। इसे सीएमपी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। इंजन को केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।