भारत में लॉन्च होंगी 3 नई 7-सीटर एसयूवी – निसान एक्स-ट्रेल से लेकर सफारी फेसलिफ्ट तक

2023-Toyota-Fortuner-Rendered-1

भारत में तीन-पंक्ति वाले एसयूवी सेगमेंट में आने वाले वर्षों में काफी गतिविधियां देखने को मिलेंगी और यहाँ हमने तीन एसयूवी को सूचीबद्ध किया है

पिछले कुछ सालों से देश में कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता बढ़ी है और इन्हें खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इन कारों की लोकप्रियता का लाभ उठाते हुए कई कार निर्माताओं ने इनके तीन पंक्ति वाले 6-सीटर और 7-सीटर कारों को भी पेश किया है, जो भविष्य में भी कुछ नई कारों के साथ जारी रहेगा। हम आपको यहाँ पर इन्हीं 3 नई एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. निसान एक्स-ट्रेल

निसान इंडिया ने पुष्टि की है कि वह अगले साल किसी भी समय अपनी 7-सीटर वाली फुल साइज की एसयूवी को पेश करेगी। इसके पहले कंपनी ने निसान एक्स-ट्रेल के नए जेनेरशन को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में पेश किया था। खबरों की मानें तो सबसे पहले X-Trail को स्थानीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। जापानी ऑटो प्रमुख भविष्य में भारी स्थानीयकृत सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित मॉडल के आगमन से पहले नियमित अंतराल में आयातित और स्थानीय रूप से असेंबल किए गए वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, क्योंकि वर्तमान में इसके पोर्टफोलियो में केवल किक्स और मैग्नाइट हैं।

nissan xtrail-5भारत में एक्स-ट्रेल का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर, महिंद्रा अल्टुरस जी4, इसुजु एमयू-एक्स, स्कोडा कोडियाक और टिगुआन जैसी कारों से होगा। निसान एक्स-ट्रेल मित्सुबिशी आउटलैंडर के साथ साझा किए गए सीएमएफ-सी आर्किटेक्चर पर आधारित है और 1.5-लीटर वीसी-टर्बो पेट्रोल थ्री-पॉट इंजन से लैस है, जो दूसरे जेनरेशन वाले ई-पावर सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है। दावा है कि यह नया ई-पावर तकनीक ज्यादा कुशल होने के साथ-साथ बेहतर पावर और स्थिरता प्रदान करने में मदद करता है।

2. नई जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर

अटकलों की मानें तो भारत की सबसे लोकप्रिय फुल साइज एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर के नए जेनरेशन को भी विकसित किया जा रहा है और इसका 2023 में किसी समय ग्लोबल डेब्यू हो सकता है। नई फॉर्च्यूनर में ज्यादा आराम, ज्यादा फीचर्स, ज्यादा सेफ्टी और ज्यादा कनेक्टिविटी सुविधा मिलने की उम्मीद है।

tata-harrier-and-safari-facelift.jpg

3. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स अपनी हैरियर के साथ-साथ सफारी के भी अपडेट वर्जन पर कार्य कर रही है, जिसे अगले साल देश में लॉन्च किया जाएगा। फेसलिफ्ट सफारी में कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेगा और इंटीरियर को भी अपडेट किया जाएगा। इसे फीचर्स के रूप में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलने की उम्मीद है। हालाँकि इसके 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा।