भारत में इस साल लॉन्च होने जा रही 3 मिड-साइज एसयूवी

MG-ZS-3.jpg

भारत में आने वाली तीन नई मिड साइज एसयूवी की सूची को देखें, जिनके भारतीय बाजार में लॉन्च होने की पुष्टि की गई है

भारत में जिस तरह एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता बढ़ रही है, उसी तरह कंपनियां भी अपने नए प्रोडक्ट को पेश कर रही हैं। किआ मोटर्स इंडिया और एमजी मोटर्स इंडिया ने भारत में अपने एसयूवी सेगमेंट पर ही ध्यान केंद्रित कर रखा है और कंपनिय़ों को इसका स्पष्ट फायदा भी मिला है। भारत में एसयूवी सेगमेंट की इसी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए कई और कंपनियां एसयूवी सेगमेंट में नए प्रोडक्ट को लेकर आने वाली हैं। हम यहाँ आपको उन 3 आगामी मिड साइज एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके भारत में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले इस साल लॉन्च करने की पुष्टि की गई हैः

1. स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक को भारतीय बाजार में 28 जून को लॉन्च किया जाएगा और इसे 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पहला यूनिट 115 पीएस की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 150 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है।

Skoda-Kushaq-12.jpgनिर्माता स्कोडा कुशाक को शुरुआत में केवल 1.0 लीटर इंजन के साथ लॉन्च करेगी, जबकि 1.5 लीटर इंजन को अगस्त में रेंज में जोड़ा जाएगा। दोनों इंजनों पर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के रूप में होगा, जबकि कार के 1.0 लीटर वेरिएंट के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प होगा और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन होगा।

2. फॉक्सवैगन तैगुन

फॉक्सवैगन आने वाले महीनों में हमारे बाजार में एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह आगामी वाहन स्कोडा कुशाक की तरह MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है। हालांकि दोनों एसयूवी के बीच स्टाइलिंग में काफी अंतर हैं और कंपनी ने सुनिश्चित किया है कि दोनों एसयूवी एक दूसरे से अलग होंगी।

Volkswagen-Taigunफॉक्सवैगन तैगुन को पावर देने के लिए स्कोडा कुशाक की तरह 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा और दोनों का पावर आउटपुट समान होगा। यहाँ तक ​​कि ट्रांसमिशन विकल्प भी समान होंगे, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एटी और 6-स्पीड डीएसजी शामिल होगा।

3. एमजी एस्टर

एमजी मोटर इंडिया ने इस साल की शुरुआत में पुष्टि की थी कि वह 2021 में भारत में एक नई एसयूवी लॉन्च करेगी। यह आगामी मॉडल जेडएस ईवी का पेट्रोल-संचालित एडिशन होगा, जिसके एमजी एस्टर नाम से लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में एमजी एस्टर को कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और नई तस्वीरें उत्पादन मॉडल के करीब लग रही हैं।

MG-ZS-4.jpgहालांकि अभी तक आगामी एमजी एसयूवी के तकनीकी विवरण की जानकारी सामने नहीं आ सकी है, लेकिन अटकलों की मानें तो यह भारतीय बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें पहला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। यह मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध होगी।