
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस भारत में 27 अप्रैल को अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी, वहीं होंडा भी 2023 के मध्य तक एक नई मिडसाइज एसयूवी का डेब्यू करेगी
मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में आने वाले महीनों में कई कारों को लॉन्च होते हुए देखा जाएगा, क्योंकि होंडा, किआ और सिट्रोएन के नए मॉडल के जल्द ही आने की उम्मीद है। हाल ही में सिट्रोएन ने पुष्टि की है कि वह 27 अप्रैल को अपनी मिडसाइज एसयूवी का डेब्यू करेगी।
1. होडा मिडसाइज एसयूवी
भारत में इस साल की बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक होंडा की 5-सीटर मिडसाइज एसयूवी है, जिसे भारत में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। यह कार होंडा सिटी के समान प्लेटफार्म पर आधारित होगी। यह नई एसयूवी होंडा सिटी की तरह 1.5 लीटर, नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर, स्ट्रॉंग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी। होंडा मिडसाइज़ एसयूवी का डेब्यू 2023 के मध्य में होगा और इसके भारत में जुलाई या अगस्त के आसपास लॉन्च होने की संभावना है।

2. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें कई अन्य विज़ुअल अपडेट के साथ नए डिज़ाइन वाला फ्रंट फेसिया मिलेगा, साथ ही इंटीरियर में भी बदलाव किया जाएगा। वहीं इंजन की बात करें तो इसे एक नया 1.5 लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा, जबकि अन्य पावरट्रेन को बरकरार रखा जाएगा।
3. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन मिडसाइज एसयूवी को C3 एयरक्रॉस नाम दिया जा सकता है और इसका डेब्यू भारत में 27 अप्रैल को होगा। सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस उसी विचित्र डिज़ाइन को अपनाएगी जिसके लिए कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रसिद्ध रही है। यह काफी हद तक C3 जैसा होगा लेकिन अधिक प्रीमियम अपील के साथ और इसकी कुल लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होने की उम्मीद है। यह 110 पीएस की पावर विकसित करने वाले 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगा। बजट के अनुकूल सी3 की तुलना में केबिन में अधिक उपकरण और उन्नत तकनीकें होंगी। इसे 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जा सकता है।