भारत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट को जल्द ही फेसलिफ्ट, नई ईवी और मारुति सुजुकी की एक नई पेशकश के रूप में नए खिलाड़ी मिलेंगे
भारत में माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट ने हाल ही में काफी लोकप्रियता हासिल की है और टाटा पंच हुंडई एक्सटर के मुकाबले इसमें सबसे आगे है। टाटा मोटर्स ने पिछले महीने पंच की 18,000 से अधिक यूनिट बेचीं है और यह इस बाजार सेगमेंट की क्षमता को दर्शाता है। इस प्रवृत्ति पर भरोसा करते हुए, कार निर्माता मौजूदा मॉडलों को अपडेट करने के साथ-साथ इस सेगमेंट में नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। आइए भारत में आने वाली माइक्रो-एसयूवी के विवरण पर एक नज़र डाल लेते हैं।
1. मारुति सुजुकी माइक्रो एसयूवी
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट के लिए एक नए दावेदार पर काम कर रही है, जो टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी कारों को टक्कर देगी। आंतरिक रूप से कोडनेम Y43, नई माइक्रो-एसयूवी संभवतः ब्रांड के लाइन-अप में ब्रेज़ा के नीचे स्थित होगी। हालांकि सटीक विवरण फिलहाल दुर्लभ हैं, आगामी मारुति एसयूवी वर्ष 2026-2027 में किसी समय भारतीय बाजार में आने वाली है। इस माइक्रो-एसयूवी में नए ज़ेड सीरीज़ पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो नई पीढ़ी की स्विफ्ट के साथ शुरू होगा।
2. हुंडई एक्सटर ईवी
किफायती इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का पहला प्रयास एक्सटर ईवी के लॉन्च के साथ शुरू होगा। टाटा पंच ईवी, सिट्रोएन ईसी3 और एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले इलेक्ट्रिक एक्सटर को पिछले साल भारत में परीक्षण के दौरान देखा गया था। एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार के 2024 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है, हालांकि कंपनी ने अभी तक सटीक लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि नहीं की है। हम उम्मीद करते हैं कि यह लगभग 25-30 kWh के बैटरी पैक का उपयोग करेगा और एक बार चार्ज करने पर 300-350 किलोमीटर की रेंज का दावा किया जाएगा।
3. टाटा पंच फेसलिफ्ट
पंच फेसलिफ्ट को हाल ही में पहली बार परीक्षण के दौरान देखा गया था और इसके 2024 के त्योहारी सीजन के आसपास बिक्री पर जाने की उम्मीद है। अपडेटेड एसयूवी कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैम्प्स और अपडेटेड बंपर आदि तत्वों के साथ पंच ईवी की डिजाइन दिशा का पालन करेगी। केबिन के अंदर, पंच फेसलिफ्ट में एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग जैसे अपडेटेड फीचर सेट के साथ डैशबोर्ड लेआउट में मामूली बदलाव की उम्मीद है।