भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होंगी 3 हैचबैक – टाटा से हुंडई तक

i20 N line facelift

यहाँ हमने हुंडई, टाटा और सिट्रोएन जैसे ब्रांड्स की आगामी नई हैचबैक/अपडेटेड मॉडल के बारे में जानकारी दी है

हुंडई, टाटा और सिट्रोएन की ओर से आने वाले महीनों में नई हैचबैक (ज्यादातर अपडेटेड मॉडल) पेश किए जाने की उम्मीद है। वहीं टाटा की ओर से अल्ट्रोज़ रेसर के लॉन्च की पुष्टि हो चुकी है। अपडेटेड हुंडई i20 और सिट्रोएन C3 ऑटोमैटिक की आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन का अभी भी इंतजार है। यहाँ हम आपके लिए इनसे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं।

1. टाटा अल्ट्रोज़ रेसर

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ रेसर कॉन्सेप्ट को विभिन्न मोटरिंग शो में प्रदर्शित किया, जिसमें सबसे हालिया फरवरी में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो था। परफॉरमेंस-ओरिएंटेड प्रीमियम हैचबैक के रूप में स्थापित अल्ट्रोज़ रेसर को अगले महीने लॉन्च किया जाना है और इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन जैसे मॉडलों से है।

tata altroz racer-7

टाटा अल्ट्रोज रेसर को कॉस्मेटिक अपडेट के साथ वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), ड्राइवर और सामने वाले यात्री के लिए वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वॉयस-असिस्टेड सनरूफ, कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ लेदर सीट अपहोल्स्ट्री और रेसर बैजिंग मिलेगा।

हुड के तहत अल्ट्रोज़ रेसर नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी में पाए जाने वाले 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग करेगा। यह 120 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 170 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है और इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

2. हुंडई i20 एनलाइन फेसलिफ्ट

hyundai i20 nline facelift

हुंडई ने हाल ही में यूरोप में बेची जाने वाली i20 एन लाइन के एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया है। अपडेट में नए डिजाइन किए गए 17 इंच के अलॉय व्हील, नई फ्रंट रेडिएटर ग्रिल और एन लाइन-स्पेसिफिक एलीमेंट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इसमें चार नए कलर भी मिलते हैं। यह देखते हुए कि हुंडई सक्रिय रूप से भारत में अपने एन लाइन पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है, यह निकट भविष्य में अपडेटेड i20 एन लाइन को पेश कर सकती है।

3. सिट्रोएन C3 टर्बो ऑटोमैटिक

citroen c3 shine variant-3

सिट्रोएन अगले महीने C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक के लाइनअप में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश करने के लिए तैयार है, जिसे वर्तमान में C3 एयरक्रॉस में दिया गया है। यह ट्रांसमिशन विकल्प विशेष रूप से 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा। एमटी की तुलना में ये लगभग 1.20 लाख रुपये अधिक महंगा होने वाला है। नए ट्रांसमिशन के अलावा कुछ फीचर्स और सेफ्टी टेक भी पेश किए जाने की संभावना है।